Fraud Alert: एयरपोर्ट अथॉरिटी का फर्जी नौकरी के विज्ञापन को लेकर अलर्ट, कहा- पैसे और पर्सनल डीटेल देने से बचें
Airport Authority fraud alert: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने ट्वीट पोस्ट में कहा कि, 'किसी भी विज्ञापन में रिक्त पदों या किसी भर्ती की सूचना को भा.वि.प्रा. की ऑफिशियल वेबसाइट से ज़रूर सत्यापित करें.
Airport Authority fraud alert: देश में काफी तेजी के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हो रहा है. इसके चलते आम लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. इस बीच एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फर्जी नौकरी के विज्ञापन के झांसे में आने से बचने की सलाह दी है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है. अथॉरिटी ने कहा कि ऑफिशियल वेबसाइट्स से विज्ञापनों को वेरिफाई करें. साथ ही अपनी पर्सनल डीटेल्स शेयर न करें और न ही पैसे दें.
पर्सनल डीटेल न करें शेयर
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अपने ट्वीट पोस्ट में कहा कि, 'किसी भी विज्ञापन में रिक्त पदों या किसी भर्ती की सूचना को भा.वि.प्रा. की ऑफिशियल वेबसाइट से ज़रूर सत्यापित करें. नौकरी के फर्जी विज्ञापनों के बहकावे में ना आएं और सावधान रहें. आपकी सतर्कता आपको धोखाधड़ी से बचने में आपकी मदद कर सकती है.'
कित बातों का रखें ख्याल?
- अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विज्ञापन की वेरिफिकेशन को करें चेक.
- विज्ञापन में अगर नौकरी के बदले आर्थिक भुगतान की बात हो, को सतर्क हो जाएं.
- बिना विश्वस्त जानकारी के अपनी पर्सनल डीटेल किसी के साथ न करें शेयर.
अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर कहा कि, 'आपकी थोड़ी सी सतर्कता आपको धोखाधड़ी से बचने में आपकी मदद कर सकती है.' इससे आप फ्रॉड का शिकार नहीं होंगे, साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव होगा. AOI ने ऐसे फ़र्ज़ी विज्ञापनों से दूसरों को भी सतर्कता बरतने को कहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें