पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का 95 वर्ष की आयु में निधन, सांस लेने में तकलीफ के बाद ICU में थे भर्ती
Parkash Singh Badal Passes Away: पंजाब के मुख्यमंत्री एस प्रकाश सिंह बादल (S Parkash Singh Badal) का मंगलवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
Parkash Singh Badal Passes Away: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के संरक्षक एस प्रकाश सिंह बादल (S Parkash Singh Badal) का मंगलवार को 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस बात की पुष्टि उनके बेटे और पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) के निजी सहायक ने की. इससे पहले सोमवार को खबर आई थी कि वह मोहाली के फोर्टिस अस्पताल के आईसीयू में कड़ी निगरानी में हैं.
पार्टी के मुताबिक, सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद एस प्रकाश सिंह बादल (S Parkash Singh Badal) को 21 अप्रैल को आईसीयू में भर्ती कराया गया था.
पंजाब से सबसे युवा मुख्यमंत्री
प्रकाश सिंह बादल कई बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. वह 1970-1971, 1977-1980, 1997-2002 और 2007-2017 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहे. वह पंजाब राज्य में पद संभालने वाले सबसे कम उम्र के मुख्यमंत्री भी थे.
पीएम मोदी ने व्यक्त की संवेदना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी मौत पर संवेदना प्रकट करते हुए लिखा, "प्रकाश सिंह बादल जी के निधन से अत्यंत दु:ख हुआ. वह भारतीय राजनीति की एक महान हस्ती थे, और एक उल्लेखनीय राजनेता थे जिन्होंने हमारे देश के लिए बहुत योगदान दिया. उन्होंने पंजाब की प्रगति के लिए अथक परिश्रम किया और कठिन समय में राज्य को सहारा दिया."
भगवंत मान ने जताया शोक
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ट्वीट कर कहा, "पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ."
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, " प्रकाश सिंह बादल जी एक राजनीतिक दिग्गज थे जिन्होंने कई दशकों तक पंजाब की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपने लंबे राजनीतिक और प्रशासनिक जीवन में, उन्होंने किसानों और हमारे समाज के अन्य कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए कई उल्लेखनीय योगदान दिए."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें