त्योहारी सीजन में महंगाई पर एक्शन, खाने के सामान की बढ़ती कीमतों पर होगा कंट्रोल, तैयार है मसौदा
खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय आज 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस PC में Essential Commodities के दामों पर नियंत्रण के लिए एक्शन प्लान की जानकारी दी जाएगी.
त्योहारी सीजन में बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार ने नया प्लान तैयार किया है. इसको लेकर आज 3 बजे खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान बढ़ती महंगाई पर कंट्रोल के लिए एक्शन प्लान बताए जाएंगे. ग्लोबल चैलेंज और बेमौसम बरसात से फूड प्रोडक्ट के दाम काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. खाद्य तेल, चीनी, गेहूँ, प्याज समेत जरूरी चीजों के मूल्य नियंत्रण का मसौदा तैयार किया गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार बफर स्टॉक, होर्डिंग पर एक्शन और एक्सपोर्ट पर पुनर्विचार जैसे कदम उठा सकती है.
सितंबर में भी बढ़ी थी महंगाई दर सितंबर में खुदरा महंगाई की दर 7 से बढ़कर 7.4% पर पहुंच गई थी. खाने-पीने के सामान की दर 7.6 से बढ़कर 8.6% पर आ गई थी. इससे पहले सितंबर 2022 में खुदरा महंगाई लगातार ऊपर जा रही थी, वहीं थोक मूल्य आधारित महंगाई दर (WPI) में लगातार गिरावट देखी जा रही. सरकार ने आंकड़े जारी कर बताया था कि सितंबर में थोक महंगाई की दर गिरकर 10.70 फीसदी पर आ गई है. आंकड़ों के अनुसार, एक महीने पहले अगस्त में थोक महंगाई 12.41 फीसदी थी, जबकि पिछले साल सितंबर में थोक महंगाई की दर 11.8 फीसदी रही थी. सितंबर में सब्जियों के दाम बढ़े सितंबर में खाने-पीने की चीजें सस्ती हुयी थी. यह अगस्त के 9.93 फीसदी से गिरकर सितंबर में 8.08 फीसदी पर आ गई थी. हालांकि, इस दौरान सब्जियों की थोक महंगाई दर में तेजी दिखी और सितंबर में यह 39.66 फीसदी पर पहुंच गई, जो अगस्त में 22.29 फीसदी थी. ईंधन और ऊर्जा क्षेत्र में सितंबर की थोक महंगाई दर घटकर 32.61 फीसदी पर आ गई, जो अगस्त में 33.67 फीसदी थी.