FM ने भी अपनी सैलरी में से किया दान, PM-CARES फंड में दिया इतने लाख का डोनेशन
कोरोना संकट से लड़ने के लिए जहां सभी लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. वहीं, देश की वित्त मंत्री ने भी अपनी सैलरी में से एक लाख रुपए दान देने की घोषणा की है.
कोरोना संकट से लड़ने के लिए जहां सभी लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. वहीं, देश की वित्त मंत्री ने भी अपनी सैलरी में से एक लाख रुपए दान देने की घोषणा की है. बता दें इस समय देश के कारोबारियों से लेकर नेता, अभिनेता और खिलाड़ी सभी लोग पीएम केयर्स फंड में डोनेशन दे रहे हैं. इसके साथ ही देश की आम जनता भी इस फंड में दान कर रही है.
ट्वीट से मिली जानकारी
निर्मला सीतारमण के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के मुताबिक, उन्होंने अपनी सैलरी से इस फंड में दान किया है. इस राशि का इस्तेमाल कोरोना से लड़ाई में किया जाएगा. बता दें इसके बारे में वित्त मंत्री ने बैंक को भी जानकारी दे दी है. इस आशय का पत्र उन्होंने अपने बैंक को भेज दिया है, जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है.
इन लोगों ने भी किया दान
बता दें इस फंड में अब तक अक्षय कुमार, रतन टाटा, टाटा ग्रुप, सलमान खान, शाहरुख खान, ऑयल कंपनियां, गौतम अडाणी, इन्फोसिस जैसे बड़े-बड़े नाम भी शामिल हैं. इस फंड में कई लोग डोनेशन दे चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने भी इस फंड में 25 हजार रुपये की डोनेशन दी थी
इन लोगों ने किया बड़ा दान
पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत आने वाली पब्लिक सेक्टर कंपनियों ने कोरोना संकट के मद्देनजर पीएम केयर्स फंड में अब तक का सबसे बड़ा योगदान 1031.29 करोड़ रुपये जमा कर किया है. ये रकम इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, ओएनजीसी जैसी कंपनियों ने इकट्ठा की है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
पीएम ने बनाया ये फंड
बात दें कोरोना से लड़ने के लिए पीएम मोदी ने पीएम केयर्स फंड बनाया है. इसमें आम जनता से लेकर बिजनेसमैन, पॉलिटिशियन, एक्टर सभी लोग बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं.