T.V.Somanathan बने देश के नए कैबिनेट सेक्रेटरी, राजीव गौबा की लेंगे जगह, दो साल का होगा कार्यकाल
T.V.Somanathan Cabinet Secretary: तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के IAS ऑफिसर टी.वी.सोमनाथन को देश का नया कैबिनेट सचिव नियुक्त किया है. टी.वी. सोमनाथन फिलहाल वित्त सचिव हैं.
T.V.Somanathan Cabinet Secretary: वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टी वी सोमनाथन को शनिवार को कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया. वह राजीव गौबा की जगह लेंगे. तमिलनाडु कैडर के 1987 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सोमनाथन वर्तमान में केंद्रीय वित्त सचिव और व्यय सचिव के रूप में कार्यरत हैं. वहीं, झारखंड कैडर के 1982 बैच के आईएएस ऑफिसर राजीव गौबा ने पांच साल पहले 30 अगस्त 2019 को कैबिनेट सचिव का पदभार संभाला था.
T.V.Somanathan Cabinet Secretary: दो साल का होगा कार्यकाल, कैबिनेट सचिवालय ने नियुक्ति को दी मंजूरी
सरकार के एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, "मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टी वी सोमनाथन,आईएएस को 30.08.2024 से दो साल के कार्यकाल के लिए कैबिनेट सचिव के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है.’ आदेश में कहा गया है, ‘‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने टी वी सोमनाथन, आईएएस की कैबिनेट सचिवालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्ति को भी मंजूरी दे दी है, जो उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से लेकर कैबिनेट सचिव के रूप में कार्य करने तक लागू रहेगा.’
T.V.Somanathan Cabinet Secretary: PMO में रह चुके हैं संयुक्त सचिव
टी.वी.सोमनाथन भारत सरकार और तमिलाडु सरकार में कई प्रशासनिक पदों में रह चुके हैं. वह चेन्नई मेट्रो रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुके हैं. इसके अलावा वह तमिलनाडु के विशेष पहल विभाग और योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव रह चुके हैं. इसके अलावा सोमनाथन मिनिस्ट्री ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स में जॉइंट सेक्रेटरी और पीएमओ में एडिशनल सेक्रेटरी रह चुके हैं. फिलहाल वह वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव हैं.
T.V.Somanathan Cabinet Secretary: कितने पढ़े-लिखे हैं टी.वी.सोमनाथन, इकोनॉमिक्स में की है PhD
टी.वी.सोमनाथन ने कलकत्ता यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पीएचडी की है. इसके अलावा उन्होंने हार्वड बिजनेस स्कूल से एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्राम से डिप्लोमा किया है. वह इंग्लैंड और वेल्स के इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स, चार्टेड इंस्टीट्यूट्स ऑफ मैनेजमेंट अकाउंटेंट्स लंदन, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड सेक्रेटरी लंदन के मेंबर रह चुके हैं. डॉक्टर सोमनाथन ने इकोनॉमिक्स, फाइनेंस, गर्वनेंस और पब्लिक पॉलिसी पर कई आर्टिकल और रिसर्च पेपर लिख चुके हैं.