केंद्रीय वित्तमंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने आयकर अफसरों (Income Tax Officials) को टैक्‍स कलेक्‍शन के टिप्‍स बताए हैं. साथ ही उन्‍होंने यह भी ताकीद की है कि किसी भी अफसर का नाम टैक्‍सपेयर पर दबाव बनाने में नहीं आना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि टैक्‍स कलेक्‍शन का लक्ष्य आसानी से पूरा होगा. लेकिन इनकम टैक्‍स अफसरों को अधिक उत्साही और महत्वाकांक्षी होने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि टैक्‍स कलेक्‍शन की डेडलाइन को अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद तय किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्री ने कहा, "इसलिए मेरी गुजारिश है कि टैक्‍स कलेक्‍शन में महत्वाकांक्षी न बनें. अगर इसमें थोड़ी कमी आती है तो भी इसे बड़ी आसानी से पूरा कर लिया जाएगा."

सीतारमण ने पुणे में कर अधिकारियों के साथ बैठक की थी. यह उनकी इस कड़ी में चौथी बैठक थी, जिसमें उन्होंने टैक्‍स के मुद्दों पर बातचीत की और टैक्‍सपेयर को आश्वस्त किया कि अधिकारियों द्वारा उनका उत्पीड़न नहीं किया जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि उद्यमियों को बिना किसी चिंता के काम करने की जरूरत है. जीएसटी से जुड़े मामलों पर मंत्री ने खासतौर से कहा कि कृषि सामानों पर कर की दरों को घटाने पर कोई चर्चा नहीं की गई.

घर खरीदारों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि बैठक में इस पर चर्चा की गई. सरकार जल्द ही घर खरीदारों के लिए भी राहत भरे कदम की घोषणा करने वाली है, ताकि अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिले.