वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मिली अस्पताल से छुट्टी, पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद AIIMS में हुई थीं भर्ती
FM Nirmala Sitharaman Discharged from AIIMS: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चार दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
FM Nirmala Sitharaman Discharged from AIIMS: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को गुरुवार को AIIMS से छुट्टी मिल गई. सीतारमण को सोमवार को वायरल बुखार और पेट में संक्रमण की शिकायत के बाद अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कहा कि 63 वर्षीय सीतारमण को अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती किया गया था.
बजट की तैयारी में जुटी सरकार
केंद्र सरकार और वित्त मंत्रालय अगले साल 1 फरवरी को पेश किए जाने वाले केंद्रीय बजट को अंतिम रूप देने में जुटी हुई है. वित्त मंत्री सीतारमण इसके लिए कॉमर्स और इंडस्ट्री के कई सारे स्टेकहोल्डर्स समते विभिन्न वर्गों के विचार जानने के लिए बजट के पहले उनके साथ बैठकें की हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट होने वाला है, क्योंकि सरकार अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव में जाने वाली है और इस कारण उस साल में अंतरिम बजट पेश कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें