ZEEL-Invesco विवाद में लगातार अपडेट आ रहे हैं. एक तरफ जहां ZEEL ने इन्वेस्को के नोटिस को गैरकानूनी करार देते हुए NCLT में अर्जी लगाई है. वहीं, ज़ी एंटरटेनमेंट (ZEE TV) के फाउंडर डॉ. सुभाष चंद्रा (Dr Subhash Chandra) ने इन्वेस्को को खुला चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा- 'ये टेकओवर की साजिश है. ये टेकओवर नहीं होने दूंगा. ये देश चैनल को टेकओवर  नहीं होने देगा.' ज़ी न्यूज के प्राइम टाइम शो DNA में ज़ी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी के साथ इंटरव्यू में कहा- ये चैनल मेरा नहीं है, 2.5 लाख शेयरहोल्डर, पब्लिक का चैनल है. इस नेटवर्क का मालिक कोई अकेला व्यक्ति नहीं है. इस देश के 90 करोड़ व्यूअर जो रोज Zee TV को देखते हैं वो मालिक हैं. 90 करोड़ भारत में और 60 करोड़ लोग विदेशों में इसे देखते हैं, वो 150 करोड़ लोग इसके मालिक हैं. इसका कोई एक व्यक्ति मालिक नहीं है, मैं भी इसका मालिक नहीं हूं.

फिल्म इंडस्ट्री ZEE TV के साथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बीच ZEE TV और सुभाष चंद्रा को फिल्म इंडस्ट्री का भी साथ मिल रहा है. वहीं, अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज ने भी ZEE Network का सपोर्ट किया है. फेडरेशन ने एक के बाद एक तीन ट्विट किए. पहले ट्विट में उन्होंने लिखा.. 'सामान्य मनोरंजन, फिल्मों, जीवन शैली और यात्रा की शैलियों में कई चैनलों से युक्त #ZeeNetwork पिछले 3 दशकों से पूरे देश का मनोरंजन कर रहा है.'

पूरी खबर यहां पढ़ें...

Invesco विवाद से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें

#DeshKaZee: इन्वेस्को की साजिश पर बात करते हुए भावुक हुए ZEE TV के फाउंडर डॉ. सुभाष चंद्रा, कहा- 'चैनल को टेकओवर ये देश नहीं होने देगा'

#DeshKaZee: ZEEL-Sony डील के खिलाफ चीन की बड़ी साज़िश, एक कॉरपोरेट घराने के हाथ Invesco का रिमोट, समझें पूरी कहानी

#DeshkaZee: पूरा देश ZEE TV के साथ, ट्विटर पर नंबर-1 हुआ ट्रेंड

#DeshKaZee: बढ़ सकती हैं Invesco की मुश्किलें! ZEEL ने NCLAT में लगाई अर्जी, इन्वेस्को के नोटिस को अमान्य बताया

#DeshKaZee: 'शो मस्ट गो ऑन'- ZEE के सपोर्ट में आए 'शोमैन' सुभाष घई, बॉलीवुड दिग्गजों की मांग- पुनीत गोयनका के हाथ में रहे कमान

डॉ. सुभाष चंद्रा का पूरा इंटरव्यू यहां देखें