लॉकडाउन (Lockdown) के तीसरे चरण का ऐलान हो चुका है. देश में 17 मई तक के लिए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि सरकार की कोशिश रही है कि लॉकडाउन के दौरान किसानों को कोई परेशानी न हो. इस कड़ी में  शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने कृषि क्षेत्र में रिफॉर्म (Agriculture Reforms) के लिए तमाम मंत्रियों और अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस मीटिंग में एग्रीकल्चर मार्केटिंग, किसानों को आसान शर्तों और कम ब्याज पर समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

बदली जाएगी एग्री मार्केटिंग

जानकारी के मुताबिक, बैठक में कृषि बाजार के मौजूदा ढांचे को लेकर काफी चर्चा हुई. प्रधानमंत्री ने कहा कि एग्री मार्केटिंग में रिफॉर्म की जरूरत है. इसके लिए  नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट (eNAM ) को 'प्लेटफॉर्म आफ प्लेटफॉर्म्स' में बदलने पर विचार किया गया.

फसलों में बायो-टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान और पैदावार बढ़ाने और खेती की लागत को कम करने पर भी विचार किया गया है. 

कृषि के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने पर अधिकारियों ने अपने-अपने विचार दिए. कृषि पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है. किसान ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं का फायदा उठाएं, इसके लिए हर किसान तक योजनाओं की पहुंच बनाना जरूरी है और इस काम में टेक्नोलॉजी की मदद पर जोर दिया गया. किसान उत्पादक संगठनों (FPO) के प्रचार-प्रसार पर भी बैठक में जोर दिया गया. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

एफपीओ के मजबूत होने से कृषि अर्थव्यवस्था को और ज्यादा रफ्तार दी जा सकती है इससे किसानों को अधिक से अधिक फायदा मिलेगा.

जानकारी के मुताबिक, बैठक में पीएम-किसान सम्मान निधि योजना को और ज्यादा आकर्षक बनाने, किसान क्रेडिट कार्ड का दायरा बढ़ाने पर ज्यादा फोकस किया गया.