देश में कोरोना वायरस के Omicron वेरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ राज्य सरकारों ने क्रिसमस और नए साल के पहले पार्टियों और समारोह पर पाबंदी लगाई है. इनमें महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली आदि प्रमुख हैं. इन राज्यों ने नए साल के दौरान होने वाले भीड़भाड़ को रोकने के लिए ऐसे कदम उठाएं हैं, जिससे कि सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले भीड़भाड़ को रोका जा सके. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार द्वारा लगाई इन पाबंदियों के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इससे कहीं आगे की अफवाह फैलाना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक स्क्रीनशॉट में इस बात का दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का एलान किया गया है. हालांकि तेजी से वायरल हो रहा यह स्क्रीनशॉट पूरी तरह से फर्जी है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

क्या है मैसेज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस स्क्रीनशॉट में इस बात कि जिक्र किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक पूरा भारत बंद का एलान किया गया है. इसमें कहा गया है कि इस बंद के दौरान देश में दुकान, बाजार, मार्केट आदि सब बंद रहने का आदेश दिया गया है. हालांकि इसमें इस बात का जिक्र नहीं है कि यह आदेश किसके द्वारा दिया गया है.

 

फर्जी है ये मैसेज

PIB फैक्ट चेक ने इस स्क्रीनशॉट को ट्वीट कर इसे पूरी तरह से फर्जी बताया है. PIB ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 31 दिसंबर तक भारत बंद का ऐलान कर दिया गया है! केंद्र सरकार ने इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया है. 

PIB ने कहा कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को लेकर ऐसी कोई घोषणा नहीं की है. इसके साथ ही PIB ने लोगों से ऐसी भ्रामक तस्वीर या मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा है.