पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया, इस साल आठ लाख स्टूडेंट्स को मिलेगा अमेरिका में पढ़ाई करने का मौका, जानें डीटेल्स
F-1 Student Visa News: हर साल अपने देश से लाखों की संख्या में छात्र और छात्राएं दूसरे देशों में जाकर उच्च शिक्षा (Higher Education) को कंप्लीट करते हैं.
F-1 Student Visa News: भारत के लाखों छात्र हर साल उच्च शिक्षा (Higher Education) के लिए विदेश जाते हैं. भारतीय छात्रों की संख्या अमेरिका के साथ-साथ दुनिया भर के देशों में बढ़ती जा रही है. हर साल अपने देश से लाखों की संख्या में छात्र और छात्राएं दूसरे देशों में जाकर उच्च शिक्षा (Higher Education) को कंप्लीट करते हैं. लेकिन पढ़ाई के लिए जाने से पहले इन सभी स्टूडेंट्स के लिए वीजा एक अहम रोल अदा करता है.
वीजा की बदौलत ही कोई भी स्टूडेंट्स दूसरे देश में पढ़ाई के लिए जा सकते हैं. बिना वीजा भारत से बाहर जाना नामुमकिन है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास (USA Embassy) ने कहा है कि इस साल गर्मियों में ऐसे करीब आठ लाख विद्यार्थियों को वीजा (US Visa) दिया जाएगा. यानी इस साल अमेरिका जाने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 8 लाख होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
जून और जुलाई में स्टूडेंट्स को मिलेगा वीजा
दिल्ली में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के वेब पेज पर 45 मिनट की ‘लाइव चैट’ के दौरान हेफ्लिन ने कहा कि ग्रीष्म सत्र के लिए छात्र वीजा का अवसर जून और जुलाई के पहले पखवाड़े में मिलेगा. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि इस बार नए आवेदकों को मौका मिले. जिन लोगों ने पहले कभी आवेदन नहीं किया, जिन छात्रों ने अभी अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है और स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हों या स्नातक कर चुके ऐसे विद्यार्थी जो पीजी के लिए वहां जाना चाहते हों. इन गर्मियों में जब आवेदनों के लिए समय आवंटित किया जाएगा तो वो लोग इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे जिनका आवेदन पूर्व में खारिज किया जा चुका है.
12 महीने के दौरान दिए जाएंगे 8 लाख वीजा
उन्होंने कहा कि बाद में, गर्मियों में, 15 अगस्त से एक सितंबर तक लगभग 15,000 स्लॉट उन लोगों के लिए उपलब्ध होंगे जिन्हें या तो इस गर्मी में या पिछले साल मना कर दिया गया था. मुझे पता है कि बहुत से लोग इसके बारे में चिंतित हैं लेकिन महामारी के कारण चीजें लंबे समय से बाधित थी. हेफ्लिन ने कहा कि अगले 12 महीनों के दौरान उन्हें भारत के लिये आठ लाख अमेरिकी वीजा दिए जाने की उम्मीद है.