देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बिजनेसमैन अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल की शादी की रस्में उदयपुर के होटल ओबेरॉय उदय विलास में हो रही हैं. ये शादी शायद भारत के सबसे अधिक भव्य शादी होगी, ऐसे में आप जरुरी जानना चाहेंगे कि आखिर इस आयोजन के लिए उदय विलास को क्यों चुना गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होटल 50 एकड़ में फैला है. ये प्रापर्टी पहले मेवाड़ के महाराजा की थी. इसके सुईट में गेस्ट के लिए प्राइवेट पूल है. यहां दो व्यक्तियों के लिए 65,000 रुपये से लेकर 85,000 रुपये में एक दिन रुकने के लिए कमरा बुक कराया जा सकता है. इसके सुईट में कोहिनूर सबसे खास है. यहां ठहरना किसी सपने से सच होने जैसा ही है. सैलानियों के बीच यहां का खाना और स्पा बेहद लोकप्रिय हैं.

ओबेरॉय होटल की वेबसाइट पर दिए लिंक से इस होटल का वर्चुअल टूर किया जा सकता है. होटल का वर्चुअल टूर करने के लिए यहां क्लिक कीजिए. होटल में रुकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराई जा सकती है. इस होटल में कुल 87 कमरे हैं. वेबसाइट पर दी जानकारी के लिए होटल में बुकिंग कराने के लिए पूरी रकम पहले देनी होती है और बुकिंग कैंसिल कराने पर कोई रिफंड नहीं दिया जाता है.

क्या हैं सुविधाएं?

बुकिंग डॉट कॉम के मुताबिक होटल के कमरों में सेटेलाइट टीवी, डीवीडी प्लेयर और इलेक्ट्रॉनिक सेफ हैं. मिनी बार और मार्बल बाथरूम भी हैं. कई तरह की वीडियो और ऑडियो सीडी भी आपके मनोरंजन के लिए कमरे में हैं.

आप यहां योग या राजस्थानी संगीत सीख सकते हैं या चाहें तो इन हाउस शेफ से खाना बनाना सीख सकते हैं. वाइन के साथ शिकारा पर बैठकर सैर पर निकल सकते हैं. यहां की खासियत है कि परंपरागत भारतीय भोजन. इसके अलावा वेस्टर्न और थाई खाना भी यहां मिल जाएगा. आप खुली हवा में परंपरागत संगीत और स्थानीय डांस के साथ भोजन कर सकते हैं.