धोलावीरा में बनी नई 'टेंट सिटी', इतिहास और कला के साथ होगी कच्छ में सफेद नमक के रेगिस्तान की सैर
White Rann, The Tent City: रण में आने वाले सैलानियों को बेहतरीन ट्रैवल एक्सपीरिएंस देने के लिए Evoke Experience "व्हाइट रण, द टेंट सिटी" लॉन्च किया है.
White Rann, The Tent City: गुजरात के कच्छ का रण अपने सफेद नमक के रेगिस्तान के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने 2005 में यहां रण उत्सव (Rann Utsav) की शुरुआत की, जिसके बाद हर साल देश-विदेश से सैलानियों की भारी भीड़ यहां आती है. रण में आने वाले सैलानियों को बेहतरीन ट्रैवल एक्सपीरिएंस देने के लिए Evoke Experience "व्हाइट रण, द टेंट सिटी" लॉन्च किया है.
कहां है White Rann, The Tent City
बता दें कि White Rann, The Tent City कच्छ के धोलावीरा में बनाई गई है. सैलानियों के लिए यहां पर 150 प्रीमियम टेंट बनाए गए हैं, जिसमें सैलानियों को ऐतिहासिल महत्व के साथ आकर्षक नेचुरल लैंडस्केप भी देखने को मिलता है. टेंट सिटी के अंदर ही आपको इनडोर गेम्स, क्लब हाउस, वेलनेस स्पा जैसी कई सारी सुविधाएं मिलती है.
लाखों साल पुराने जीवाश्म
धोलावीरा को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल (UNESCO World Heritage Site) को शामिल किया गया है. प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता के इतिहास को समझने में इच्छुक लोगों के लिए "व्हाइट रण, द टेंट सिटी" के लिए एक बेहतरीन लोकेशन है. यहां पुरातत्व संग्राहलय और उत्खनन स्थल सैलानियों को यहां के समृद्ध अतीत को समझने का एक बेहतरीन दुलर्भ अवसर प्रदान करता है, जहां वुड फॉसिल पार्क में आप लाखों साल पुराने जीवाश्म वृक्षों के तने को देख सकते हैं.
कैसे पहुंचे "व्हाइट रण, द टेंट सिटी"
"व्हाइट रण, द टेंट सिटी" आमतौर पर नवंबर से मार्च के महीने में खुली रहेगी, जो यहां के मौसम के हिसाब से घूमने के लिए बिल्कुल उचित है और सफेद नमक के विशाल समुंद्र में घुमने का बिल्कुल सही मौका है. यहां आने के लिए सैलानियों भुज रेलवे स्टेशन, भुज एयरपोर्ट और धोर्डो से परिवहन के साधन मिलते हैं.
सफेद रेत के समुंद्र 'सफेद रण' को देखने की चाह में निकले सैलानियों के लिए ये एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. जहां आप नमक के विशाल रेगिस्तान में डूबते सूरज के आश्चर्यजनक नजारे को देख सकते हैं. हर साल यहां रण उत्सव का आयोजन होता है, जो पूरी दुनिया में अपने संगीत, नृत्य कला और लोकल व्यंजनों के लिए मशहूर है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से सैलानी आते हैं.
'रोड टू हैवन से जाता है रास्ता'
हिस्ट्री और कल्चरल ऑफरिंग्स के अलावा "व्हाइट रण, द टेंट सिटी" तक सैलानी नए बने हुए "रोड टू हेवन" के माध्यम से पहुंच सकते हैं. "रोड टू हेवन" 30 किलोमीटर लंबा काफी मनमोहक रास्ता है जो खावड़ा को धोलावीरा से जोड़ता है. इस रूट पर पैसेंजर्स को आकाश में खो जाने वाले अंतहीन नमक के मैदान और फ्लेमिंगो का झुंड भी देखने को मिलता है.
Evoke Experiences के COO भाविक शेठ ने बताया कि व्हाइट रण, द टेंट सिटी में सैलानियों को भारत के सबसे टूरिस्ट लोकेशन पर शानदार ट्रैवल एक्सपीरिएंस मिलेगा. यहां उन्हें इतिहास और कला के बीच पूरी लग्जरी के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.