कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अस्पतालों में अब आम लोग भी अपना इलाज करा सकेंगे. ESIC ने अपने अंशधारकों के अलावा आम लोगों को अपने उन अस्पतालों में चिकित्सा सेवा लेने की अनुमति दी है जहां क्षमता का पूरा उपयोग नहीं हो रहा. श्रम मंत्रालय के बयान के अनुसार श्रम मंत्री संतोष कुमार गंगवार की अध्यक्षता में ईएसआईसी की 5 दिसंबर को हुई 176वीं बैठक में यह निर्णय किया गया. बयान के अनुसार इस निर्णय से आम लोगों को सस्ती दर पर चिकित्सा सेवा लेने में काफी मदद मिलेगी. साथ ही इससे ESIC अस्पताल संसाधनों का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10 रुपये में मिलेगी OPD की सुविधा

बैठक में बीमित व्यक्ति के अलावा आम लोगों को उन ईएसआईसी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा लेने की अनुमति देने का निर्णय किया गया, जहां पूर्ण क्षमता का उपयोग नहीं हो रहा है. इसके लिये लोगों को बाह्य रोगी विभाग (OPD) में परामर्श के लिए 10 रुपये और अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य सेवा पैकेज दर का 25 प्रतिशत बतौर शुल्क देना होगा. साथ ही ईएसआईसी पायलट आधार पर शुरुआती एक साल के लिए वास्तविक दर पर औषधि भी उपलब्ध कराएगा.

देशभर में ESIC के 150 से ज्‍यादा अस्‍पताल हैं

ईएसआईसी देश भर में 150 से अधिक अस्पताल और करीब 17,000 बिस्तर हैं. बयान के अनुसार ईएसआईसी के कुछ अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों में अनुबंध आधार पर पूर्णकालिक कर्मचारी नियुक्त करने को भी मंजूरी दी गई.

ESIC अस्‍पतालों में 5,200 पदों पर होगी भर्ती

सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, बीमा चिकित्सा अधिकारी ग्रेड-दो, जूनियर इंजीनियर, शिक्षकों, पैरामेडिकल तथा नर्सिंग कैडर, यूडीसी (अपर डिविजन क्लर्क) और स्टेनोग्राफर समेत अन्य पदों पर कुल 5,200 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है. बैठक में श्रम एवं रोजगार सचिव हीरालाल सामरिया, ईएसआई महानिदेशक राज कुमार तथा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.