EPFO: सरकारी पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से पेंशनर अब कभी भी अपना डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट घर बैठे जमा करा सकते हैं. इसकी जानकारी एंप्लाई प्रोविडेंट फंड ने ट्वीट कर दी. इस प्रोसेस को और आसान बनाने के लिए ईपीएफओ ने फेस ऑथेंटिकेशन सर्विस की शुरुआत की है. पेंशनर्स आधार फेसआरडी ऐप (Aadhar FaceRD App) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.

Steps to follow in the event of Expiration of Life Certificate of EPS'95 Pensioners#EPFO #SocialSecurity #AmritMahotsav @AmritMahotsav @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @PIBHindi @PIB_India pic.twitter.com/2x2WNZ0ysQ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

— EPFO (@socialepfo) September 17, 2022 hidden="true" />

डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाना हुआ आसान सरकारी रिटायर्ड कर्मचारियों की सहूलियत के लिए EPFO ने ये ऐप शुरू किया है. इस मोबाइल ऐप के जरिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आसानी से कही भी घर बैठे जमा कर सकते हैं. इस सर्विस का लाभ केंद्र और राज्य सरकारों के साथ ही अन्य गवर्नमेंट ऑर्गेनाइजेशन के पेंशनर्स भी उठा सकते हैं. ऐसे अप्लाई करें...

  • गूगल प्ले स्टोर से Aadhar FaceRD App को डाउनलोड करें.
  • जीवन प्रमाण पोर्टल से फेस (एंड्रॉइड) ऐप को डाउनलोड करें.
  • ऑपरेटर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करें.
  • पेंशनर्स ऑथेंटिकेशन पर टैप करें.
  • अपना विवरण दर्ज करें.
  • इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करें.
  • इस प्रोसेस के पूरे होने के बाद आप को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा.

UAN पोर्टल पर ऐसे बदलें इससे पहले EPFO ने बताया था कि अगर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अगर बंद हो जाए तो आपको फौरन अपने नए नंबर को अपडेट कर देना चाहिए, ताकि बाद में किसी काम को करने में कोई समस्या न हो.