देश में हायर एजुकेशन को लेकर बढ़ी दिलचस्पी, लड़कियों ने किए सबसे ज्यादा नामांकन, देखिए ये रिपोर्ट
देश में हायर एजुकेशन में SC/ST/OBC और लड़कियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. वहीं छात्र/छात्राओं की बढ़ती संख्या के साथ महिला शिक्षकों की संख्या भी बढ़ी है.
देश में हायर एजुकेशन की तरफ लोगों को रुझान काफी बढ़ा है. खास बात ये हैं कि हायर एजुकेशन में SC/ST/OBC और लड़कियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिला है. ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (AISHE) 2021-22 रिपोर्ट में बताया गया कि 2014-15 से 2021-22 के बीच लड़कियों के नामांकन में 31 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और अनुसूचित जाति (SC) की लड़कियों के लिए यह आंकड़ा 51 फीसदी है.
शिक्षा मंत्रालय ने जारी की रिपोर्ट
शिक्षा मंत्रालय की ओर से उच्च शिक्षा को लेकर जारी अखिल भारतीय सर्वेक्षण-2021-22 की रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. सर्वेक्षण में बताया गया है कि देश में 2014-15 के दौरान उच्च शिक्षा के लिए 3.42 करोड़ छात्रों ने नामांकन कराया था, जबकि वर्ष 2021-22 में यह संख्या बढ़कर 4.33 करोड़ हो गई. इससे पहले 2020-21 में उच्च शिक्षा के लिए नामांकन कराने वाले छात्रों की संख्या 4.14 करोड़ थी.
लड़कियों ने किए सबसे ज्यादा नामांकन
उच्च शिक्षा को लेकर छात्राओं में सबसे ज्यादा रुचि देखी गई है. 2014-15 में देश में उच्च शिक्षा में नामांकन कराने वाली छात्राओं की संख्या जहां 1.57 करोड़ थी, वह 2021-22 में 2.07 करोड़ हो गई. SC/ST छात्र-छात्राओं के नामांकन में भी काफी बढ़ोतरी दर्ज हुई है.
यूनिवर्सिटी के नए संस्थान
सरकार की ओर से आयोजित उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (AISHE) 2021 के अनुसार, 2014-15 से 341 विश्वविद्यालय/विश्वविद्यालय स्तर के संस्थान स्थापित किए गए हैं. वहीं छात्र/छात्राओं की बढ़ती संख्या के साथ महिला शिक्षकों (Female Teachers) की संख्या 2014-15 में 5.69 लाख से बढ़कर 2021-22 में 6.94 लाख हो गई है.