घर की बिजली हुई 15% महंगी, फिक्स चार्ज भी 25 प्रतिशत बढ़ा
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिजली के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. शहरों में घर की बिजली के रेट में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जबकि इंडस्ट्रीज में 10 फीसदी का इजाफा किया है.
फिक्स चार्ज 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए महीना किया गया है. (Dna)
फिक्स चार्ज 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए महीना किया गया है. (Dna)
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने बिजली के रेट में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. शहरों में घर की बिजली के रेट में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है जबकि इंडस्ट्रीज में 10 फीसदी का इजाफा किया है. गांवों में बिजली के रेट में छेड़छाड़ नहीं की गई है लेकिन फिक्स चार्ज 400 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए महीना किया गया है.
सरकार ने अगस्त में ही बिजली कनेक्शन के रेट बढ़ाए थे. इसके तहत दो किलोवाट के कनेक्शन का चार्ज 2105 रुपए से बढ़ाकर 2217 रुपए कर दिया गया था. प्रोसेसिंग फीस के साथ मीटर और लाइन चार्ज पर भी GST लगेगा. यह रेट 18% होगा.
1 किलोवाट कनेक्शन 1858 रुपए
इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी बोर्ड के मुताबिक बिजली की बढ़ी दरें तुरंत लागू हो गई हैं. अब 1 किलोवाट कनेक्शन के लिए कुल 1858 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं 5 किलोवाट कनेक्शन के लिए 7968 रुपए लगेंगे.
TRENDING NOW
गांवों के लिए अलग रेट
गांवों में 1 किलोवाट कनेक्शन का रेट 1365 रुपए कर दिया गया है. जबकि 5 किलोवाट कनेक्शन का रेट शहर के बराबर ही है. यानि 7968 रुपए.
प्रोसेसिंग फीस नहीं बदली
अधिकारी के मुताबिक डोमेस्टिक, ग्रामीण, किसान और छोटे बिजली ग्राहकों की सिक्योरिटी और प्रोसेसिंग फीस में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
06:49 PM IST