c-VIGIL APP: केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी को लेकर c-VIGIL ऐप लॉन्च कर दिया है. इस ऐप के जरिए आप चुनाव को लेकर किसी भी तरह की शिकायत आसानी से घर बैठे मिनटों में कर सकते हैं. इस ऐप को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर अपने फोन नंबर से रजिस्टर कर लें. इसके बाद आप आसानी से शिकायत कर सकते हैं.

प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ऐप

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल ऐप लॉन्च किया है. ऐप के जरिए लोग आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकेंगे. ऐप सभी स्मार्टफोन पर आसानी से काम करता है. यह ऐप आचार संहिता के उल्लंघन की निगरानी भी करेगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि सी-विजिल ऐप के माध्यम से आम नागरिक आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन की शिकायत कर सकते हैं. मोबाइल में प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से सी-विजिल ऐप डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप के जरिए आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत, लाइव फोटो और लाइव वीडियो अपलोड कर शिकायत की जा सकती है.

100 मिनट में मिलेगा समस्या का समाधान

सी-विजिल ऐप में लॉगिन करके नागरिक अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकता है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सी-विजिल ऐप पर शिकायत करने के लिए नाम और मोबाइल नंबर देना जरूरी नहीं है. c-VIGIL ऐप पर आप अपनी पहचान छिपाकर भी शिकायत कर सकते हैं. लेकिन शिकायतकर्ता अपना नाम व मोबाइल नंबर देता है तो ऐप के माध्यम से अपनी शिकायत की निगरानी भी कर सकता है. आपके शिकायत करने के 100 मिनट बाद आपको समस्या का समाधान मिल जाएगा.

पहचान छिपा कर भी कर सकते हैं शिकायत

शिकायत दर्ज होने पर संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर टीम को शिकायत स्थल पर 100 मिनट के अंदर भेजा जाता है. आम तौर पर सी-विजिल ऐप में धनराशि वितरण, गिफ्ट/कूपन वितरण, शराब वितरण आदि शिकायतों के अतिरिक्त बिना अनुमति पोस्टर, बैनर लगाना, बिना अनुमति बैठक करना, बिना अनुमति के प्रचार में गाड़ी लगाना, धार्मिक तथा उन्मादी भाषणबाजी करने संबंधित शिकायतें दर्ज की जाती हैं.