विज्ञापनों पर निगरानी रखने वाली संस्था एडवर्टाइजिंग एंड स्टैंडर्ड्स काउंसिल ऑफ इंडिया ASCI ने शिकायतों पर साल 2021-22 की रिपोर्ट जारी की है. ASCI के मुताबिक सबसे बड़ी समस्या विज्ञापन में सही तस्वीर न देने की रही है. जबकि सबसे ज्यादा आपत्ति वाले विज्ञापन 33% शिक्षा क्षेत्र से मिले. बाकी आपत्ति वाले विज्ञापनों में हेल्थकेयर की 16% और पर्सनल केयर की 11% हिस्सेदारी रही. क्रिप्टो का 8-8% हिस्सा वर्चुअल डिजिटल असेट कंपनियों, ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग और फूड एंड बेवरेज कंपनियों के आपत्तिजनक विज्ञापनों का रहा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ASCI ने अलग अलग माध्यमों पर उपलब्ध 5532 विज्ञापनों की निगरानी की और उसी आधार पर ये निष्कर्ष निकाला है. ASCI के मुताबिक 39% विज्ञापनों को एडवर्टाइजर ने कंटेस्ट नहीं किया. यानि आपत्तियों पर कोई एतराज नहीं किया. जबकि 55% विज्ञापनों पर उठाए गए सवाल जायज पाए गए. 4% विज्ञापनों के खिलाफ आई शिकायतों में कोई दम नहीं मिला. ASCI के मुताबिक उसके नियमों पर खरा उतरने के लिए 5532 विज्ञापनों में से 94% ऐसे पाए गए जिनमें सुधार की जरूरत मिली. सेलिब्रिटीज़ वाले विज्ञापनों के मिसलीडिंग होने की शिकायतों में 41% की बढ़ोतरी मिली.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ASCI के मुताबिक 2021 में सबसे ज्यादा विज्ञापन देने वाले क्षेत्रों में पर्सनल केयर, फूड एंड बेवरेजेस, क्रिप्टो और ऑनलाइन रियल मनी गेम वाले कारोबार रहे हैं. सबसे ज्यादा आपत्ति वाले विज्ञापनों की भरमार 48% डिजिटल प्लेटफॉर्म्स रही है. उसके बाद प्रिंट का नंबर रहा जो 47% विज्ञापन आपत्ति वाले मिले. टीवी और अन्य की हिस्सेदारी 5% रही. ASCI के मुताबिक 2021 में विज्ञापन जगत का आकार बढ़कर 70715 करोड़ रु के करीब रहा. इसमें डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा बढ़ रहा है जो 21,353 करोड़ रु रहा. ASCI का मानना है कि 2023 तक विज्ञापन जगत का आकार बढ़कर 93119 करोड़ रु के करीब पहुंच जाएगा. इसमें से डिजिटल का हिस्सा 35809 करोड़ रु के करीब होगा. 

विज्ञापन की शिकायतों पर एडवर्टाइजिंग मॉनिटर की रिपोर्ट 

  • ASCI की 2021-22 के विज्ञापनों की शिकायतों पर रिपोर्ट   
  • सबसे बड़ी दिक्कत विज्ञापनों में सही तस्वीर न देने की रही है  
  • शिक्षा क्षेत्र के विज्ञापनों में सबसे ज्यादा 33% आपत्तियां मिलीं 
  • आपत्ति वाले विज्ञापनों में हेल्थ केयर 16%, पर्सनल केयर 11% 
  • क्रिप्टो का 8%, रियल मनी गेमिंग, फूड & बेवरेज का 8-8% हिस्सा 
  • ASCI ने सभी माध्यमों के 5532 विज्ञापन देखा, फिर निष्कर्ष दिया 

ASCI की रिपोर्ट्स की हाईलाइट्स  

  • 39% विज्ञापनों को एडवर्टाइजर ने कंटेस्ट नहीं किया 
  • 55% विज्ञापनों पर उठाए गए सवाल जायज पाए गए 
  • 4% विज्ञापनों के खिलाफ आई शिकायतों में कोई दम नहीं 
  • 5532 विज्ञापनों में से 94% ऐसे मिले जिनमें सुधार जरूरी 
  • सेलिब्रिटीज एड वाली शिकायतों में 92% में आपत्तियां सही 

कहां से आ रहे हैं विज्ञापन और आपत्तियां 

  • 2021 में विज्ञापन देने में पर्सनल केयर, फूड एंड बेवरेजेस आगे 
  • क्रिप्टो और ऑनलाइन रियल मनी गेम वाले भी तेजी से बढ़े हैं 
  • आपत्ति वाले विज्ञापनों की भरमार 48% डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से 
  • ASCI के मुताबिक आपत्ति वाले 47% विज्ञापन प्रिंट मीडियम से 
  • TV और अन्य माध्यमों के विज्ञापनों में करीब 5% आपत्तियां रहीं 

कोविड के बावजूद बढ़ा एड वर्ल्ड का आकार  

  • 2021 में विज्ञापन जगत का आकार 70,715 Cr रु के करीब 
  • डिजिटल में विज्ञापन का हिस्सा 21,353 Cr रु के करीब रहा   
  • 2023 तक एड वर्ल्ड का आकार बढ़कर 93,119 Cr रु संभव 
  • 2023 तक डिजिटल का हिस्सा 35,809 Cr रु के करीब होगा