Edelweiss फाइनेंस सर्विसेस को मिला CSR अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
2014-15 से कंपनियां हर साल सीएसआर पर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करती हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने नई दिल्ली में कॉरपोरेट सोशल रिसपोंसबिलिटी (CSR) के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान के लिए कम्पनियों को राष्ट्रीय कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व पुरस्कार (CSR Awards) प्रदान किए. कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने इस साल गांधीजी की 150 वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय सीएसआर पुरस्कारों की शुरुआत की.
एडलवाइज फाइनेंस सर्विसेज को भी राष्ट्रपति ने CSR पुरस्कार से सम्मानित किया. इस मौके पर उन्होंने सुझाव दिया कि अनाथों और दिव्यांगों पर अधिक खर्च किया जाना चाहिए. सरकार ने ऐसे लोगों की मदद के लिए अपनी ओर से जो करना था किया है, लेकिन समाज विशेषरूप से कॉरपोरेट क्षेत्र उनके लिए काफी कुछ और कर सकता है.
2014-15 से कंपनियां हर साल सीएसआर पर 10,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करती हैं.
पुरस्कार हासिल करने के बाद Edelgive फाउंडेशन की सीईओ विद्या शाह ने कहा कि ऐसे सम्मान से प्रोत्साहन मिलता है. उन्होंने कहा कि सीएसआर के लिए सरकार ज्यादा टैक्स छूट देनी चाहिए.