ED Raid on Byju’s: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शनिवार को कहा कि उसने एजुकेश टेक्नोलॉजी सेक्टर की बड़ी कंपनी बायजूस (Byju’s) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित कार्यालय और आवासीय परिसर पर छापे मारे और वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईडी ने एक बयान में बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के तहत हाल में कुल तीन परिसरों-दो कारोबारी और एक रिहायशी परिसर पर छापे मारे गए. जांच एजेंसी ने बताया कि उसने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए हैं.

ये भी पढ़ें- Stock Market Holiday: क्या 1 मई को शेयर बाजार रहेगा बंद? यहां जानिए पूरी डीटेल

अलग-अलग शिकायतों के आधार पर कार्रवाई

ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली अलग-अलग शिकायतों के आधार पर की गई. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को कई समन भेजे गए, लेकिन वह बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए.

तलाशी के दौरान पाया गया कि रवींद्रन बायजू की कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ (Think & Learn Pvt Ltd) को 2011 से 2023 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के तहत करीब 28,000 करोड़ रुपये मिले. एजेंसी ने कहा, कंपनी ने भी इस अवधि के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर अलग-अलग विदेशी प्राधिकारों को करीब 9,754 करोड़ रुपये भेजे.

ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! गांधारी साग की खेती से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं किसान, जानिए खेती करने का तरीका

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें