Byju’s के सीईओ रवींद्रन के दफ्तर और घर ED का छापा, डिजिटल डेटा किया जब्त, जानिए पूरा मामला
ED Raid on Byju’s: ईडी ने एक बयान में बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के तहत हाल में कुल तीन परिसरों-दो कारोबारी और एक रिहायशी परिसर पर छापे मारे गए.
ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली अलग-अलग शिकायतों के आधार पर की गई. (Image- Reuters)
ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली अलग-अलग शिकायतों के आधार पर की गई. (Image- Reuters)
ED Raid on Byju’s: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने शनिवार को कहा कि उसने एजुकेश टेक्नोलॉजी सेक्टर की बड़ी कंपनी बायजूस (Byju’s) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) रवींद्रन बायजू के बेंगलुरु स्थित कार्यालय और आवासीय परिसर पर छापे मारे और वहां से आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किया.
ईडी ने एक बयान में बताया कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के प्रावधानों के तहत हाल में कुल तीन परिसरों-दो कारोबारी और एक रिहायशी परिसर पर छापे मारे गए. जांच एजेंसी ने बताया कि उसने विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल डेटा जब्त किए हैं.
ये भी पढ़ें- Stock Market Holiday: क्या 1 मई को शेयर बाजार रहेगा बंद? यहां जानिए पूरी डीटेल
अलग-अलग शिकायतों के आधार पर कार्रवाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ईडी ने बताया कि यह कार्रवाई कुछ लोगों से मिली अलग-अलग शिकायतों के आधार पर की गई. जांच एजेंसी ने आरोप लगाया कि रवींद्रन बायजू को कई समन भेजे गए, लेकिन वह बचते रहे और कभी ईडी के समक्ष पेश नहीं हुए.
तलाशी के दौरान पाया गया कि रवींद्रन बायजू की कंपनी ‘थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड’ (Think & Learn Pvt Ltd) को 2011 से 2023 के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) के तहत करीब 28,000 करोड़ रुपये मिले. एजेंसी ने कहा, कंपनी ने भी इस अवधि के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के नाम पर अलग-अलग विदेशी प्राधिकारों को करीब 9,754 करोड़ रुपये भेजे.
ये भी पढ़ें- कमाई का मौका! गांधारी साग की खेती से मोटा मुनाफा कमा सकते हैं किसान, जानिए खेती करने का तरीका
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:49 PM IST