ED Arrest M3M Directors: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुग्राम स्थित रियल्टी समूह M3M के निदेशक बसंत बंसल और पंकज बंसल को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी पंचकूला स्थित विशेष अदालत के एक पूर्व न्यायाधीश के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के मामले से संबंधित धन शोधन के मामले में हुई है. दोनों निदेशकों को एजेंसी ने बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत हिरासत में लिया था. 

जानिए क्या था पूरा मामला

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धन शोधन के जिस मामले में बसंत बंसल और पंकज बंसल को गिरफ्तार किया गया है, वह अप्रैल में विशेष अदालत के पूर्व न्यायाधीश, उनके भतीजे और M3M समूह के तीसरे निदेशक रूप कुमार बंसल के खिलाफ हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की प्राथमिकी से संबंधित है. एसीबी की प्राथमिकी के अनुसार, न्यायाधीश पर एम3एम समूह के निदेशकों और आईआरईओ नामक एक अन्य रियल एस्टेट समूह के खिलाफ ईडी और सीबीआई के मामलों में पक्षपात का आरोप था. 

आरोपी जज को कर दिया था निलंबित

आरोपी न्यायाधीश को बाद में पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने निलंबित कर दिया था. एसीबी मामले में आरोपी सभी लोगों ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है. ईडी ने एक जून को आईआरईओ समूह और इसके प्रवर्तक ललित गोयल से जुड़े धन शोधन के एक अन्य मामले में M3M प्रवर्तकों और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ छापेमारी की थी. इसके बाद, एजेंसी ने रूप कुमार बंसल और दो अन्य निदेशकों बसंत बंसल और पंकज बंसल को गिरफ्तार किया. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय से पांच जुलाई तक गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया गया। हालांकि, ईडी ने अब उन्हें एसीबी से जुड़े धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया है.