Ease of Living Index: बेंगलुरु, शिमला सबसे अच्छे शहर, जानिए कितने नंबर पर है आपकी सिटी
Ease of Living Index: सरकार ने जीवन सुगमता सूचकांक (Ease of Living Index) जारी कर दिया गया है. इसमें 111 शहरों में बेंगलुरु को रहने के लिए देश का सबसे अच्छा शहर चुना गया है.
Ease of Living Index: सरकार ने जीवन सुगमता सूचकांक (Ease of Living Index) जारी कर दिया गया है. इसमें 111 शहरों में बेंगलुरु को रहने के लिए देश का सबसे अच्छा शहर चुना गया है. वहीं छोटे शहरों में शिमला ने बाजी मारी है. देश के सभी म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में इंदौर और नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का काम सबसे बेहतर रहा है.
टॉप पर बेंगलुरु और शिमला (Bengaluru and Shimla at the top)
अगर आप कुछ खास शहरों में रह रहे हैं तो आपकी जिंदगी लाखों लोगों की तुलना में ज्यादा सुकून भरी है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय का कहना है. दरअसल सरकार की तरफ से जारी ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (Ease of Living Index) और म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स-2020 में ये बात सामने आई है. महानगरों में बेंगलुरु सबसे बेहतरीन है और कम आबादी वाले शहरों में शिमला अव्वल है. इस लिहाज से राजधानी दिल्ली 13वें नंबर पर है.
111 शहर सर्वे में हुए शामिल (111 cities included in the survey)
इस लिस्ट में पुणे दूसरे और अहमदाबाद तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा चेन्नई, सूरत, नवी मुंबई, कोयंबटूर, वडोदरा, इंदौर और ग्रेटर मुंबई भी टॉप 10 शहरों में शामिल रहे. ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में 111 शहरों का सर्वे शामिल है. इनमें से 49 शहर 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले हैं जबकि 62 शहर 10 लाख से कम कम आबादी वाले हैं. 10 लाख से ज्यादा की आबादी की कैटेगरी में 49 शहरों में दिल्ली 13वें और श्रीनगर सबसे निचले स्थान पर रहा.
रैंक- बड़े शहर
1 बेंगलुरु
2 पुणे
3 अहमदाबाद
4 चेन्नई
5 सूरत
6 नवी मुंबई
7 कोयंबटूर
8 वडोदरा
9 इंदौर
10 ग्रेटर मुंबई
भुवनेश्वर और सिलवासा का भी नाम (Bhubaneswar and Silvassa are also named)
केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह Index जारी किया. Index के मुताबिक 10 लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर दूसरे और सिलवासा तीसरे स्थान पर रहा. वहीं काकीनाडा, सेलम, वेल्लोर, गांधीनगर, गुरुग्राम, दावणगेरे और तिरुचिरापल्ली टॉप 10 शहरों में शामिल रहे. कुल 62 शहरों की इस श्रेणी में बिहार का मुजफ्फरपुर सबसे निचले स्थान पर रहा.
म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स (Municipal performance Index)
म्युनिसिपल परफॉर्मेंस इंडेक्स को भी 10 लाख से ज्यादा और 10 लाख से कम आबादी की कैटेगरी में रखा गया. इंदौर सबसे अधिक रैंक वाली नगरपालिका के रूप में उभरा है, इसके बाद सूरत और भोपाल का स्थान रहा है. 10 लाख से कम वाली कैटेगरी में नई दिल्ली सबसे उपर रही इसके बाद तिरुपति और गांधीनगर का नंबर रहा.
इन कामों के आधार पर हुई रैंकिंग (Ranking based on these works)
शहरों की आबोहवा, सफाई और व्यापार से लेकर हर नागरिक की जागरुकता के आधार यह रैंकिंग जारी की गई. खास बात यह इस रैंकिंग में सड़क और एयर कनेक्टिविटी को भी ध्यान में रखा गया. यह Evaluation 16 जनवरी 2020 से 20 मार्च 2020 तक आयोजित किया गया था. इस सर्वेक्षण में 111 शहरों के कुल 32.2 लाख नागरिकों ने. https://eol.smartcities.gov.in पर रैंकिंग ऑनलाइन देखी जा सकती है.
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें