Earthquake in Delhi NCR: जब आप जश्न में डूबे थे, दिल्ली हिल रही थी, जानें किस वक्त आया भूकंप और कितना तेज था
Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 3.8 रिक्टर स्केल रही. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए.
Earthquake in Delhi NCR: नए साल (New Year 2022) पर जब पूरा देश जश्न मना रहा था, तब दिल्ली NCR समेत इन इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता 3.8 रिक्टर स्केल रही. भूकंप के झटके महसूस करते ही लोग घबराकर घरों से बाहर निकल गए. हालांकि जो लोग सोए हुए थे, उन्हें इस घटना का पता नहीं चल पाया. इस भूकंप से किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
दिल्ली से सटे झज्जर में था केंद्र
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology) रविवार सुबर 1.19 बजे यह भूकंप आया. इसका केंद्र दिल्ली से सटा हुआ हरियाणा का झज्जर (Jhajjar) जिला था. वहां पर जमीन के 5 किमी नीचे धरती अचानक हिल गई, जिससे झज्जर, दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप आ गया. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जश्न में डूबे और सोए हुए लोगों को इस बारे में पता नहीं चल पाया. प्रशासन के मुताबिक अभी तक इस भूकंप में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
हरियाणा में भूकंप का केंद्र
नए साल के पहले दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए. हरियाणा के जिला झज्जर सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्राथमिक जानकारी के अनुसार झज्जर का बेरी भूकंप का केंद्र रहा.
मणिपुर में 4.1 तीव्रता का भूकंप
बता दें, इससे पहले मणिपुर के उखरुल में 30 दिसंबर 2022 को रात 11 बजकर 46 मिनट 21 सेकेंड पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप की गहराई जमीन से 130 किमी नीचे थी.
असम में 3.5 तीव्रता का भूकंप
असम की राजधानी गुवाहाटी में 29 दिसंबर को 3.5 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी. भूकंप दिन में 12 बजकर 27 मिनट 50 सेकेंड पर आया था.