Earthquake In Delhi-NCR: दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में गुरुवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि इसमें किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप के केंद्र के झटके दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में भी महसूस किए गए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार की रात 11 बजकर 46 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र राजस्थान के अलवर में रहा. रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई.

2 दिसंबर को भी आया था Earthquake

इससे पहले बीते 2 दिसंबर को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए थे. 2 दिसंबर की सुबह 4 बजे के आसपास आए भूकंप का लोगों को पता भी नहीं चला. एक तो भूकंप की तीव्रता कम थी और दूसरे इतनी सुबह नींद में होने की वजह से लोगों को इस भूकंप का पता नहीं चला. उस समय रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 थी.

Delhi NCR Earthquake Zone 4

बता दें कि गाजियाबाद-नोएडा समेत पूरा दिल्ली-एनसीआर भूकंप (Earthquake) के जोन-4 में आता है. जिसे भूकंप के खतरों के लिहाज से दूसरा सर्वाधिक संवेदनशील जोन माना जाता है. इस क्षेत्र की मिट्टी रेतीली है. जिसके चलते बड़ा भूकंप आने पर इमारतें ढहने का सबसे ज्यादा खतरा है.

भूकंप के तेज झटके

इससे पहले उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में दिसंबर की शुरुआत में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 3.9 दर्ज की गई. भूकंप के ये झटके सुबह महसूस किए गए थे. भूकंप की गहराई 10 किमी मापी गई.

Uttarakhand में आया था भूकंप

भूकंप के लिहाज से उत्तराखंड को काफी संवेदनशील माना जाता है. इस साल उत्तराखंड में पहले भी कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. हरिद्वार की जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा कैंतूरा ने बताया कि भूकंप को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. ये झटके आगे भी महसूस किए जा सकते हैं.