भारत और म्यनमार की सीमा पर मणिपुर में शनिवार की रात रिक्टर स्केल पर 2.9 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया है. स्थानीय प्रशासन ने रविवार को कहा कि इस भूकंप से किसी को जान या माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
 
15 सेकेंड तक कांपती रही धरती
भारत मौसम विभाग के Seismology विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र मणिपुर के पूर्वी जिले उखरूल में धरती के लगभग 58 किलोमीटर नीचे रहा. यह भूकंप शनिवार रात में लगभग 10.56 बजे रिकॉर्ड किया गया. यह भूकंप 12 से 15 सेकेंड के लिए बना रहा.
 
अरुणांचल प्रदेश में भी आया भूकंप
अरुणांचल प्रदेश के असम से लगे पापुम पारे जिले में शुक्रवार शाम 5.47 बजे रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता का भूकंप रिकॉर्ड किया गया था. इस भूकंप के बाद यहां लोगों में डर बना हुआ है.
 
पूर्वोत्तर में पहले भी आ चुके हैं बड़े भूकंप
पूर्वोत्तर के राज्यों में सबसे तीर्व भूकंप 1897 में रिकॉर्ड किया गया था. ये भूकंप शिलांग में आया था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता लगभग 8.2 रही थी. वहीं असम में 1950 में रिक्टर स्केल पर 8.7 की तीवृता का एक भूकंप आया था.