Earthquake In Uttarakhand: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में रविवार सुबह करीब 8.33 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.7 बताई जा रही है. भूकंप का केंद्र चिन्यालीसौड़ से 35 किलोमीटर दूर था. जब सुबह 8:33 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोग घरों से बाहर निकल आये. फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.

किसी के नुकसान की खबर नहीं भूकंप का केंद्र चिन्यालीसौड़ तहसील से 35 किलोमीटर दूर टिहरी जनपद के प्रतापनगर तहसील क्षेत्र में बताया जा रहा है. भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर नीचे थी. सुबह 8:33 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए तो लोग घरों से बाहर निकल आये. फिलहाल जनपद में भूकंप से किसी भी प्रकार की जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. बताते चलें कि पिछले माह अक्टूबर में भी उत्तरकाशी जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.  भूकंप जोन में आते हैं कई इलाके इससे पहले 8 अक्टूबर को पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गयी थी. इसकी गहराई 10 किमी थी. उत्तरकाशी में 2 अक्टूबर में 2 अक्टूबर 2022 को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है. नवंबर के पहले दिन यानी 1 तारीख को मध्य प्रदेश के जबलपुर समेत आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गयी थी. उत्तराखंड में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं के कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील है. उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. उत्तरकाशी भूकंप जोन पांच में आता है.