Earthquake in Nepal: नेपाल में आए भूकंप में अब तक 157 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कई लोग बुरी तरह से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. आज नेपाल में भूकंप पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई. भारतीय वायु सेना ने बताया कि IAF C-130 J आज नेपाल के नेपालगंज के पास भूकंप प्रभावित क्षेत्र में बचाव और राहत सामग्री और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की एक टीम लेकर पहुंचा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PM नरेंद्र मोदी की 'पड़ोसी प्रथम' की नीति जारी विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया "नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन राहत सहायता प्रदान की जा रही है, भारत दवाएं और राहत सामग्री पहुंचा रहा है. PM नरेंद्र मोदी की 'पड़ोसी प्रथम' की नीति जारी है. "नेपाल के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भारत हमेशा तैयार है.

भूकंप प्रभावित इलाके में हुआ काफी नुकसान नेपाल भूकंप पर नेपाल के पीएम पुष्प कमल दहल ने कहा, "भूकंप प्रभावित इलाके में काफी नुकसान हुआ है. सैकड़ों लोग घायल हैं, हजारों घर नष्ट हो गए हैं और हमारी सरकार राहत कार्य में लगी हुई है. हमने नेपाली सेना को तैनात किया है. सशस्त्र पुलिस बल को सभी घायलों को हेलीकॉप्टर के जरिए बचाव के लिए अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई है.  हेलीकॉप्टर के माध्यम से आसपास के जिलों से स्वास्थ्य उपकरण लेकर स्वास्थ्य कर्मी भी मौके पर पहुंच रहे हैं. हमने अपने हेलीकॉप्टरों से घायलों को भी बचाया है.  हमारी सरकार वो काम कर रही है जो आज और कल के लिए करना चाहिए. कल हमने आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के साथ-साथ कैबिनेट बैठक भी बुलाई है. हमारे पड़ोसी देश नेपाल में काफी जनहानि हुई नेपाल भूकंप पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "हमारे पड़ोसी देश नेपाल में काफी जनहानि हुई है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि भगवान मृतकों के परिजनों को शक्ति दें. ऐसे कठिन समय में हम सभी लोग उनके साथ हैं. हमारा सहयोग उनके साथ है.