Earthquake in Lucknow: उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) के उत्तर-पूर्वोत्तर इलाके में शनिवार तड़के 5.2 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के मुताबिक, शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात  1.12 बजे भूकंप आया. भूकंप की गहराई जमीन से 82 किलोमीटर नीचे थी. भूकंप से अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इस बारे में ट्वीट किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में शुक्रवार को आया था भूकंप

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि इससे पहले हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में शुक्रवार को 3.1 तीव्रता का भूकंप आया था.किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी और झटके मध्यम श्रेणी में थे. भूकंप का केंद्र विभाग की ओर से किन्नौर जिले में 5 किमी की गहराई पर था, यह कहते हुए कि दोपहर 12.02 बजे जिले में और उसके आसपास झटके महसूस किए गए थे.