देश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कई महीनों से लगातार भूकंप (Bhookamp) के झटके आ रहे हैं. अच्छी बात ये है कि लगातार झटकों के बाद भी कहीं से भी किसी तरह के जान-माल के नुकसान के समाचार नहीं हैं. आज मंगलवार को लद्दाख (Ladakh), महाराष्ट्र और अंडमान-निकोबार में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (National Centre for Seismology-NCS) के मुताबिक, लद्दाख (Ladakh) के कारगिल में तड़के 5.47 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र कारगिल के उत्तर-पश्चिम में 435 किमी उत्तर-पश्चिम में था. 

लद्दाख से पहले अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (Andaman and Nicobar Islands) में भी भकूंप आया था. भूकंप का केंद्र द्वीप समूह से 20 किलोमीटर दूर डिगलीपुर (Diglipur) में था और इसकी तीव्रता 4.0 मापी गई. भूकंप तड़के 3 बजे आया था. 

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर में देर रात 1.05 बजे भूकंप दर्ज किया गया. इसकी तीव्रता 3.1 थी और 

महाराष्ट्र में कई दिन से लगातार झटके

कल सोमवार को महाराष्ट्र के पालघर में कई बार भूकंप आया था. पालघर इन दिनों भूकंप के मुख्य केंद्र बना हुआ है. यहां सोमवार सुबह लगभग 8 बजे हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 रही. तीव्रता कम होने से जान माल को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

महाराष्ट्र में 5 सितंबर को 12 घंटे में तीन बार भूकंप के झटके महसूस हुए. महाराष्ट्र के नासिक में रात बारह बजे के करीब दो बार भूकंप के झटके आए.  इसके बाद एक बार फिर से मुंबई में भूकंप आया. वहीं सुबह 6.36 बजे मुंबई से 98 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर में भूकंप आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 रही है.