देश की इस सीमा पर सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानिए कहां रहा केंद्र
Earthquake in India today: भारत (India) और म्यांमार ( Myanmar) सीमा पर सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह लगभग 6.42 बजे रिक्टर स्केल पर लगभग 4.5 तीवृता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं.
Earthquake in India today: भारत (India) और म्यांमार ( Myanmar) सीमा पर सोमवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह लगभग 6.42 बजे रिक्टर स्केल पर लगभग 4.5 तीवृता के भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं.
भूकंप का केंद्र 12 किलोमीटर नीचे
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस भूकंप के चलते किसी तरह की जान या माल की हानि नहीं हुई है. भूकंप का केंद्र जमीन में लगभग 12 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है.
नेपाल बॉडर पर आ चुका है भूकंप
नवम्बर में दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए थे. हालांकि भूकंप से कही भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आई. भूकंप का केंद्र भारत-नेपाल सीमा बताया गया. रिक्टर स्केल (Richter scale) पर इस भूकंप की तीव्रता 5.1 मापी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केंद्र बिन्दु भारत-नेपाल (Indo-Nepal Border) सीमा था.
गुजरात में आया भूकंप
नवम्बर में ही गुजरात (Gujarat) के कच्छ इलाके में भूकंप आया था. रिक्टर स्केल पर भूकंप (quake) की तीव्रता 4.3 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र भूकंप कच्छ (Kutch) जिले के भचाऊ (Bhachau) था.