Earthquake in Himachal: हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. धर्मशाला में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई. भूकंप सुबह 5.17 बजे धर्मशाला के 22 किलोमीटर पूर्व में आया. भूकंप के बाद इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिला. इससे पहले भी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में गुरुवार-शुक्रवार की रात 2.12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई गांवों में महसूस किए गए झटके पहले भूकंप का केंद्र भी धौलाधार की पहाड़ियों के नीचे का क्षेत्र RF अंदरला ग्रोन रहा. भूकंप के झटके चंबा और कांगड़ा जिले के आसपास के कई गांवों में महसूस किए गए. इस भूकंप से अभी तक किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. हिमाचल के कांगड़ा, शिमला, किन्नौर, लाहौल स्पीति के कुछ क्षेत्र भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील सिस्मिक जोन 5 में आते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

16 नवंबर को भी आया था भूकंप बीते साल 16 नवंबर को भी मंडी और कुल्लू में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 3 दिसंबर को चंबा के चुराह में रात को भूकंप आया था. 16 दिसंबर को भी किन्नौर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता 3.40 मापी गई थी. 5 जनवरी को भी कई जगह आया था भूकंप एक हफ्ते पहले 5 जनवरी को भी दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. दिल्ली के साथ जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप महसूस किया गया था. उस समय भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई थी. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदू कुश इलाका था.