भूकंप के झटकों के दहला गुजरात, रिक्टर स्केल पर दर्ज हुई 4.3 की स्पीड
कच्छ जिले के भचाऊ के 23 किमी एनएनई (उत्तर-उत्तर-पूर्व) में शाम को धरती अचानक कांप उठी. धरती हिलने से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए.
सोमवार की शाम गुजरात (Gujarat) में तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप (quake) की तीव्रता 4.3 मापी गई. इस भूकंप का केंद्र भूकंप कच्छ (Kutch) जिले के भचाऊ (Bhachau) था. इस भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
गांधीनगर स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सिस्मोलॉजिकल रिसर्च (ISR) के मुताबिक, गुजरात में सोमवार की शाम 7.01 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. कच्छ जिले के भचाऊ के 23 किमी एनएनई (उत्तर-उत्तर-पूर्व) में शाम को धरती अचानक कांप उठी. धरती हिलने से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए.
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों के सामने साल 2001 में आए विनाशकारी भूकंप की तस्वीर सजीव हो उठीं. बता दें कि कच्छ जिले में जनवरी, 2001 एक बड़ा ही विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे और बड़े पैमाने पर घर तबाह हुए थे.