Earthquake in Gujarat: गुजरात में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर दर्ज की गई 3.8 की तीव्रता
Earthquake in Gujarat: गुजरात के सूरत जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी.
Earthquake in Gujarat: गुजरात के सूरत जिले में शुक्रवार देर रात भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई. भूकंपीय अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. आईएसआर के अधिकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र सूरत से करीब 27 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था. भूकंप के झटके देर रात 12:52 बजे महसूस किए गए. जिला आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘भूकंप का केंद्र, सतह से 5.2 किलोमीटर की गहराई में था. ये जिले में हजीरा के पास अरब सागर में स्थित था. हालांकि, भूकंप की वजह से किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है.’’
गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक राज्य में साल 1819, 1845, 1847, 1848, 1864, 1903, 1938, 1956 और 2001 में भूकंप की बड़ी घटनाएं देखी गई थीं.
तुर्की और सीरिया में मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 24 हजार के पार
सोमवार को तुर्की और सीरिया में आए 7.8 की तीव्रता वाले विनाशकारी भूकंप की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 24 हजार के पार पहुंच चुका है. तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने कहा है कि देश में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 20,665 हो गई है. एएफएडी ने बताया कि दक्षिणी तुर्की में भूकंप प्रभावित इलाकों से करीब 93,000 लोगों को सुरक्षित निकाला चुका है. उन्होंने कहा कि बचाव और राहत कार्यों में 1,66,000 से ज्यादा लोग शामिल थे.
सीरिया में 53 लाख लोग बेघर हुए
वहीं दूसरी तरफ सीरिया में भूकंप की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या 3,500 के पार पहुंच चुकी है. संयुक्त राष्ट्र की मानें तो भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में कम से कम 8,70,000 लोगों को तत्काल भोजन की आवश्यकता थी. भूकंप की वजह से सिर्फ सीरिया में करीब 53 लाख लोग बेघर हो गए.