VIDEO: 6.3 तीव्रता वाले भूकंप से कांप उठी धरती, देखिए दिल दहलाने वाले वो 12 सेकंड
शुक्रवार की शाम दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. हालांकि, भूकंप से कही भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है.
शुक्रवार की शाम दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए. एक मिनट के भीतर दो से तीन बार तेज झटके महसूस किए गए. कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department (IMD) के मुताबिक, भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के हिंदुकुश था और रिक्टर स्केल (Richter scale) पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. करीब 12 सेकंड तक धरती कांपती रही.
मौसम विभाग के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी काबुल से 246 किलोमीटर दूर हिंदुकुश पर्वत था. भूकंप के केंद्र की गहराई 190 किलोमीटर थी. वहीं, भारत में भी इसका असर दिखाई दिया. देश के कई हिस्सों- हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. शाम 5 बजकर 9 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
भारत में इसका अधिक असर नहीं दिखा. हालांकि, एनसीआर क्षेत्र में लोग अपने दफ्तरों से बाहर निकल आए. जम्मू-कश्मीर के पुंछ और श्रीनगर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में भी इसका असर दिखा.
भूकंप से कांपती धरती का देखें VIDEO
17 दिसंबर को भी आया था भूकंप
17 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हल्की तीव्रता का भूकंप आया, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक भूकंप सुबह 10.51 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर तीन मापी गई. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा घाटी में 1905 में विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से अधिक लोग मारे गए थे.
22 अक्टूबर 2019 को भी निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.3 दर्ज की गई. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप के झटके सुबह 6.36 बजे महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र 180 किलोमीटर की गहराई में था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें