राजधानी दिल्ली समेत NCR में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 4.6 तीव्रता
दिल्ली के अलावा कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल में भूकंप की 4.6 की तीव्रता आंकी गई है.
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली के अलावा कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल में भूकंप की 4.6 की तीव्रता आंकी गई है. गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
दिल्ली-NCR समेत हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. वहीं, हरियाणा के रोहतक में भूकंप का केंद्र रहा है. रात 9.08 बजे आए इस भूकंप के झटके करीब 10 से 15 सेकेंड तक महसूस किए गए हैं. इस भूकंप की तीव्रता 4.6 आंकी गई है.
दो महीने में 5 बार भूकंप
पिछले दो महीने में राजधानी में 5 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इससे पहले 15 मई को दिल्ली में भूकंप का झटका महसूस किया गया. उस वक्त रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता केवल 2.2 थी. 10 मई को दोपहर में करीब 1.45 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 3.5 बताई गई थी. 12 और 13 अप्रैल को भी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 12 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 3.5 थी, जबकि 13 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 थी. दोनों भूकंप के झटकों का केंद्र दिल्ली ही था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
भूकंप के लिहाज से दिल्ली को हमेशा संवेदनशील इलाका माना जाता है. भूवैज्ञानिकों ने दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों को जोन-4 में रखा है. दिल्ली में भूकंप की आशंका वाले इलाकों में यमुना तट के करीबी इलाके शामिल हैं. लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में भूकंप के झटकों ने लोगों की बेचैनी और बढ़ा दी. पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. गुरुग्राम में लोग भूकंप के डर से घरों से बाहर निकल आए.