Earthquake in Delhi-NCR: भूकंप के तेज झटके से दहली दिल्ली, रिक्टर स्केल पर इतनी थी तीव्रता
Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
Earthquake today in Delhi, Noida, Ghaziabad: 6.4 magnitude quake jolts capital, NCR - Check latest updates | Earthquake News Today in India, Nepal: शुक्रवार देर रात दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली-NCR के साथ यूपी-बिहार में भी झटके महसूस हुए. भूकंप का पहला झटका देर रात 11.32 बजे महसूस किया गया. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था.
कितनी थी रिक्टर स्केल पर तीव्रता?
भूकंप की रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घर के बाहर निकल आए. हालांकि, ये तीव्रता नेपाल में बताई गई है. इससे पहले 22 अक्टूबर को दिल्ली में भूंकप के झटके महसूस किए गए थे. इसकी तीव्रता 6.1 थी.
बिहार के पटना में भूकंप के खौफ का ये वीडियो देखें
EQ Parameters:
M: 6.4
Date: 03/11/2023
Time: 23:32:54 IST
Lat: 28.84 N
Long: 82.19 E
Depth: 10 Km
Region: Nepal
भूकंप क्यों आता है और कैसे आता है?
धरती के नीचे मौजूद ये प्लेटें बेहद धीमी रफ्तार से घूमती रहती हैं. हर साल ये प्लेटें अपनी जगह से 4-5 मिमी खिसक जाती हैं. इस दौरान कोई प्लेट किसी से दूर हो जाती है तो कोई किसी के नीचे से खिसक जाती है. इसी दौरान प्लेटों के टकराने से भूकंप आता है.
पहले से करके रखें ये तैयारी
- अपने घर को भूकंप प्रतिरोधी बनाने के लिए स्ट्रक्चरल इंजीनियर से परामर्श करें.
- दीवारों की छतों और दरारों की मरम्मत करवाएं.
- खुले टांड़ दीवार से मजबूती से बांधें. भारी सामान नीचे की टांड़ में रखें.
- आपातकालीन किट हमेशा तैयार करके रखें.
- परिवार के साथ निजी आपातकालीन योजना तैयार करके रखें.
- झुको-ढको-पकड़ो की तकनीक सीखें.