भूकंप से फिर दहली दिल्ली, पिछले 24 घंटे में NCR में दूसरी बार लगे झटके
पिछले 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया है. रविवार की रात भी भूकंप के तेज झटके आए थे.
दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार की दोपहर भूकंप के तेज झटके महसूस किए. पिछले 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया है. रविवार की शाम भी भूकंप के तेज झटके आए थे. हालांकि इन झटकों को कहीं से भी किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
दोपहर करीब 2.45 बजे भूकंप के ये झटके महसूस किए गए. कुछ जगहों पर ये झटके इतनी तेजी के साथ महसूस किए गए कि लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई.
बता दें कि दिल्ली और एनसीआर में रविवार शाम लगभग 5.45 बजे भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. दिल्ली के साथ ही एनसीआर के कई इलाकों जैसे गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटके (Earthquake News) लगभग 5 सेकंड तक महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. ये भूकंप जीमन में लगभग आठ किलोमीटर नीचे था.
दिसंबर में आया था तेज भूकंप
इससे पहले दिसंबर में उत्तर भारत में तेज भूकंप आया था. पिछले साल 20 दिसंबर, शुक्रवार की शाम को पूरा उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से हिल गया था. इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 मापी गई. शाम 5 बजकर 9 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र उत्तर-पूर्वी काबुल से उत्तर 246 किलोमीटर दूर हिंदुकुश पर्वत था. भूकंप के केंद्र की गहराई 190 किलोमीटर थी. देश के अन्य हिस्सों की बात करें तो हिमाचल प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इस दौरान एक मिनट के भीतर दो से तीन बार तेज झटके महसूस किए गए थे. भारत में इसका अधिक असर नहीं दिखा था. हालांकि, एनसीआर क्षेत्र में लोग अपने दफ्तरों से बाहर निकल आए.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ और श्रीनगर में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. पाकिस्तान के लाहौर, इस्लामाबाद और रावलपिंडी में भी इसका असर दिखाई दिया था. पाकिस्तान में इस भूकंप से काफी नुकसान हुआ था. कई लोगों की मौत भी हुई थी. पाकिस्तान में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई थी.