रिपोर्ट : राजू राज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्‍ली-NCR में बीते दो दिन से अच्‍छी बारिश हो रही है. इससे सड़कों पर कई जगह पानी जमा हो गया है, खासकर जबह-जबह बने अंडरपास के नीचे. पानी ज्‍यादा होने के कारण बाइक और पैदल यात्रियों को अंडरपास पार करने में काफी परेशानी हो रही है. ऐसे में कुछ स्‍थानीय लोगों ने अनोखी पहल की है. वह लोगों को ट्रैक्‍टर ट्रॉली पर बिठाकर रास्‍ता पार करा रहे हैं. इसके लिए वह प्रति व्‍यक्ति 10 रुपए चार्ज कर रहे हैं.

ट्रैक्‍टर ट्रॉली में 1 बार में 10 से 15 लोग आ जाते हैं. साथ ही बाइक व स्‍कूटर भी ट्रॉली में लाद कर इस पार से उस पार ले जा रहे हैं. इससे न सिर्फ लोगों को सहूलियत हो रही है बल्कि उनके कपड़े भी गंदे पानी से खराब नहीं हो रहे. इन लोगों में स्‍कूली बच्‍चे और दफ्तर जाने वाले शामिल हैं.

यह वीडिया साउथ ईस्ट दिल्ली के पुलप्रहलाद पुर अंडरपास का है. यही हाल NCR का भी है. जलभराव के कारण भीषण ट्रैफिक जाम से लोगों को जूझना पड़ रहा है.

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक गुरुवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं कुछ इलाकों में भारी वर्षा का अनुमान है. शुक्रवार को गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.