कौन है ये आमिर खान, जिसके खाते को ED ने किया सीज, मनी लॉन्ड्रिंग का है मामला
फर्जी मोबाइल गेमिंग एप ई-नग्गेट्स के मामले में सितंबर में भी ED ने छापेमारी की थी. तब कंपनी के 17 करोड़ रुपये से अधिक कैश जब्त किए थे. जब्त की गई रकम को गिनने के लिए कई मशीनें लगी थी.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गेमिंग एप ई-नग्गेट्स पर बड़ा एक्शन लिया है. सरकारी एजेंसी ने PMLA के तहत कंपनी के प्रोमोटर आमिर खान के खातों को सीज कर दिया है, जिसमें 5.59 करोड़ रुपए हैं. इसके अलावा सर्च ऑपरेशन भी जारी है. पूरे मामले में अबतक 36.96 करोड़ रुपए जब्त किया जा चुका है.
पहले भी ED ने की थी छापेमारी
फर्जी मोबाइल गेमिंग एप ई-नग्गेट्स के मामले में सितंबर में भी ED ने छापेमारी की थी. तब कंपनी के 17 करोड़ रुपये से अधिक कैश जब्त किए थे. जब्त की गई रकम को गिनने के लिए कई मशीनें लगी थी. इन नोटों के बक्सों को ट्रक से ले जाया गया था. बता दें कि कोलकाता पुलिस ने फरवरी 2021 में कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज किया था. इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग का मामला सामने आया था. दरअसल, फेडरल बैंक के अधिकारियों ने यह शिकायत दर्ज कराई थी.
लोगों रकम ऐठने के लिए बनाया था गेमिंग ऐप
FIR दर्ज होने के बाद कोलकाता पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसियों के मुताबिक आमिर खान ने गेमिंग ऐप ई-नग्गेट्स की शुरुआत की. इसे लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के इरादे से डिजाइन किया गया था. ऐप के जरिए शुरुआती दौर में इस्तेमाल करने वालों को एक कमिशन दिया जाता था. वॉलेट में मौजूद रकम को आसानी से निकाला जा सकता था. लेकिन लोगों से बड़ी रकम ऐठने के बाद अचानक ही ऐप से सिस्टम अपग्रेडेशन, LEA द्वारा जांच आदि का बहाना बनाकर रकम निकासी रोक दी गई. फिर सर्वर से प्रोफाइल डिटेल्स सहित अन्य सभी जानकारी हटा दी गई. मामला सामने आने के बाद ऐप के फर्जी होने की बात का खुलासा हुआ.