भारत में सड़कों पर साल दर साल गाड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ बढ़ रही हैं रोड रेज की घटनाएं, ट्रैफिक वायलेशन और सड़क हादसे. ऐसे में ट्रैफिक नियमों का सख्त होना जरूरी है. हालांकि, सड़क पर चलते हुए जाने-अनजाने में हमसे कभी-कभी नियमों का उल्लंघन हो ही जाता है, जिसका जुर्माना भरना होता है. ट्रैफिक पुलिस का काम आसान और पारदर्शी बनाने के लिए ई-चालान की शुरुआत की गई थी. ई-चालान काटने के कुछ नियम हैं, वहीं, अगर आपका ई-चालान कट गया है तो आपको जुर्माना भरने में भी आसानी होगी. 

कैसे काम करता है ई-चालान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैफिक पुलिस के लिए हमेशा ट्रैफिक नियम तोड़ रहे ड्राइवरों को पकड़ना आसान नहीं होता है. ऐसे में उनके लिए ई-चालान काटने के लिए उनके पास एक डिवाइस होती है. रोड के किनारे लगे स्पीड कैमरों से भी निगरानी की जाती है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों का ई-चालान काटती है तो उनके गाड़ी के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आ जाता है.

कब-कब कट सकता है ई-चालान

ई-चालान आमतौर पर लीगल लाइसेंस या जरूरी पेपर्स न होने पर कटता है. ट्रैफिक सिग्नल जंप करना या फिर ट्रैफिक जाम करना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से भी ई-चालान काटा जा सकता है. इसके अलावा शराब पीकर ड्राइविंग करने से आपका भारी चालान कट सकता है. ऐसे में ई-चालान न कटे इसके लिए इन सारी बातों का ध्यान रखना चाहिए.

और अगर चालान कट भी गया तो आपको जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी इसे भर देना चाहिए.

ऑनलाइन कैसे भरें ई-चालान

1. आपको इसके लिए परिवहन विभाग के ई-चालान पोर्टल पर जाना होगा. ऑफिशियल वेबसाइट-https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan पर जाएं.

2. यहां अपना चालान नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल नंबर की डिटेल डालें. कैप्चा डालकर मेनू से "Get Details" को सेलेक्ट करें.

3. इसके बाद आपको आपके नाम से जारी सभी ई-चालान की लिस्ट दिख जाएंगे. 

4. अब ई-चालान का पेमेंट करने के लिए पेमेंट मेथड चुनिए. आप ऑनलाइन बैंकिंग, क्रेडिट या डेबिट कार्ड या डिजिटल वॉलेट से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.

5. पेमेंट हो जाने के बाद आपको एक कॉन्फर्मेशन आईडी मिल जाएगी.