E-Aadhaar को कैसे करें ओपन? UIDAI से जानिए अपना 8 अंकों वाला पासवर्ड
ई-आधार भी वास्तविक आधार कार्ड जितना ही मान्य है. इसे https://uidai.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) जारी करने वाली अथॉरिटी यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) नागरिकों को आधार कार्ड की सॉफ्ट कॉपी यानी ई-आधार (e-Aadhaar) डाउनलोड करने की सुविधा देती है. ई-आधार भी वास्तविक आधार कार्ड जितना ही मान्य है. इसे https://uidai.gov.in/ से डाउनलोड किया जा सकता है.
ई-आधार (e-Aadhaar) डाउनलोड करने का चलन बढ़ता जा रहा है. लेकिन, e-Aadhaar डाउनलोड करने के बाद जब आप इस फाइल को खोलते हैं, तो आपसे एक पासवर्ड (passward) मांगा जाता है. इस पासवर्ड के बिना ई-आधार को ओपन नहीं किया जा सकता है. 8 अंकों वाला ई-आधार पासवर्ड हर व्यक्ति का अलग-अलग होता है. इस पासवर्ड के दो हिस्से होते हैं. पहले चार अंक आपके नाम से लिए जाते हैं और बाद के चार अंक आपकी जन्मतिथि से. आइए बताते हैं कैसे डाउनलोड कर सकते हैं ई-आधार और क्या है इसका खास पासवर्ड…
ई-आधार डाउनलोड कैसे करें
- https://uidai.gov.in/ पर ‘माय आधार’ सेक्शन में ‘डाउनलोड आधार’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप एक नए पेज https://eaadhaar.uidai.gov.in/#/ पर पहुंच जाएंगे.
- यहां सबसे पहले आधार नंबर, इनरॉलमेंट आईडी या वर्चुअल आईडी, जो आपके पास उपलब्ध हो, उस ऑप्शन का चुनाव करें.
- निर्धारित स्पेस में आधार नंबर या इनरॉलमेंट नंबर या वर्चुअल आईडी डालें.
- इसके बाद जरूरी डिटेल्स जैसे नाम, पिन कोड, सिक्योरिटी कोड आदि डालना है.
- इसके बाद आप OTP रिक्वेस्ट भेजें. OTP आधार बनवाते वक्त आपके द्वारा रजिस्टर कराए हुए मोबाइल नंबर पर आएगा.
- OTP को निर्धारित स्पेस में डालें. इसके बाद ‘डाउनलोड आधार’ पर क्लिक करें. आपके आधार की ई-कॉपी डाउनलोड हो जाएगी.
क्या होता है पासवर्ड?
किसी भी व्यक्ति के लिए आपने ई-आधार का पासवर्ड पता करना बेहद आसान है. 8 अंकों वाले इस पासवर्ड में पहले 4 अंक आपके नाम के पहले चार अक्षर कैपिटल लेटर में होंगे. उसके बाद आपको अपने जन्म का वर्ष लिखना होगा. ई-आधार का पासवर्ड अंग्रेजी भाषा में ही होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
उदाहरण में समझिए
मान लीजिए किसी का नाम Suresh Kumar है और उसकी जन्म तिथि 14-7-1990 है. तो ई-आधार का पासवर्ड SURE1990 होगा. इस तरह अगर नाम Ria Khanna है और जन्म तिथि 26-3-2003 है तो पासवर्ड RIAK2003 होगा. यदि किसी का नाम V. N. Tiwari है और जन्मतिथि 21-5-1773 है तो पासवर्ड में डॉट भी शामिल होगा. इस तरह पासवर्ड V.N.1773 होगा.
अगर पासवर्ड डालने पर भी ई-आधार न खुले तो हो सकता है कि आपके आधार डेटा में आपके जन्म का वर्ष या नाम कुछ और लिखा हो. इसलिए संभावित नाम डालकर देखिए. शुरुआत में कुछ ई-आधार के पासवर्ड के रूप में पिन कोड नंबर भी थे. इसलिए आप चाहें तो अपने एरिया का पिन कोड नंबर भी डालकर देख सकते हैं.