महंगाई बढ़ने से रोजमर्रा की चीजों की खपत घटी, कंपनियों को बार-बार बढ़ाने पड़े दाम
आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली फर्म नीलसनआईक्यू (NielsenIQ) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि ऊंची मुद्रास्फीति से परेशान इन कंपनियों को बार-बार कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
बढ़ती महंगाई (inflation in india) ने रोजमर्रा के सामानों की खपत पर अच्छा खासा असर डाला है. हर रोज के इस्तेमाल वाले उत्पाद बनाने वाली भारतीय कंपनियों (FMCG) को वर्ष 2021 में मुद्रास्फीति की वजह से शहरी बाजारों में खपत में सुस्ती और ग्रामीण क्षेत्रों में गिरावट की स्थिति का सामना करना पड़ा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आंकड़ों का विश्लेषण करने वाली फर्म नीलसनआईक्यू (NielsenIQ) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि ऊंची मुद्रास्फीति से परेशान इन कंपनियों को बार-बार कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
कंपनियों को बढ़ाने पड़े दाम
खबर के मुताबिक, हालत यह हो गई कि वर्ष 2021 में एफएमसीजी इंडस्ट्री (FMCG Industry) को लगातार तीन तिमाहियों में अपने मार्जिन को बचाने के लिए दहाई अंक में दाम बढ़ाने पड़े. इसकी वजह से वर्ष 2020 की तुलना में बीते साल कीमत-नियंत्रित वृद्धि 17.5 फीसदी पर पहुंच गई. नीलसनआईक्यू (NielsenIQ) की खुदरा बुद्धिमत्ता टीम की बनाई गई एफएमसीजी स्नैपशॉट रिपोर्ट कहती है कि अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही में भी एफएमसीजी (FMCG) उद्योग को मुद्रास्फीति दबावों की वजह से खपत में 2.6 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा.
ग्रामीण बाजारों में खपत गिर गई
इसके मुताबिक, वर्ष 2021 के दौरान बढ़ी हुई मुद्रास्फीति ने लगातार तीन तिमाहियों में दहाई अंकों में कीमतें बढ़ाने के लिए कंपनियों को मजबूर किया था. इससे शहरी बाजारों में खपत में सुस्ती आई जबकि ग्रामीण बाजारों में खपत गिर गई. एफएमसीजी कंपनियों की कुल बिक्री में करीब 35 प्रतिशत हिस्सा ग्रामीण बाजारों का है. कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बाद इस पर तगड़ी मार पड़ी और एचयूएल समेत कई एफएमसीजी कंपनियों के तिमाही नतीजों में ग्रामीण बिक्री में निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कीमतें बढ़ने से छोटे उत्पादकों पर असर पड़ रहा
नीलसनआईक्यू की रिपोर्ट कहती है कि कीमतें बढ़ने से छोटे उत्पादकों पर असर पड़ रहा है. इस वजह से 100 करोड़ रुपये से कम कारोबार वाले छोटे विनिर्माताओं की संख्या में 13 प्रतिशत की कमी हो चुकी है. इस तबके के सामने आने वाले समय में चुनौतियां बरकरार रहेंगी या हालात में सुधार होगा, यह कहना अभी जल्दबाजी होगी.