DU PG 3rd Admission List: दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की पीजी एडमिशन की तीसरी लिस्ट, 15 दिसंबर तक होंगे एडमिशन, ऐसे चेक करें लिस्ट
Delhi University PG Third Admission List:दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने दिसंबर 2022 को विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट - entry.uod.ac.in पर तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.
DU PG 3rd Admission List: दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की पीजी एडमिशन की तीसरी लिस्ट, 15 दिसंबर तक होंगे एडमिशन, ऐसे चेक करें लिस्ट
DU PG 3rd Admission List: दिल्ली विश्वविद्यालय ने जारी की पीजी एडमिशन की तीसरी लिस्ट, 15 दिसंबर तक होंगे एडमिशन, ऐसे चेक करें लिस्ट
DU PG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है..छात्र डीयू की इस ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर तीसरी मेरिट लिस्ट देख सकते हैं. उम्मीदवार डीयू पीजी तीसरी लिस्ट में एडमिशन के लिए 13 दिसंबर (सुबह 10 बजे) से 14 दिसंबर (रात 11:59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं.यू पीजी प्रवेश की तीसरी मेरिट लिस्ट के तहत आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 दिसंबर 2022 है.
अपलोड करने होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
डीयू पीजी एडमिशन लिस्ट एंट्रेंस / मेरिट के स्कोर पर आधारित होगी और इसमें छात्रों का नाम, रोल नंबर, अलॉटेड डिपार्टमेंट / कॉलेज, कम्बाइंड रैंक और कैटेगरी शामिल होगी. पोस्ट ग्रेजुएशन के कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को रजिस्ट्रेशन पूरा करने और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
अगले साल से होगा सीयूईटी का आयोजन
इससे पहले डीयू ने उन छात्रों के लिए भी एक नोटिस जारी किया था जो अपना मार्क्स अपग्रेड कराना चाहते हैं.डीयू ने कहा था कि उम्मीदवार 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक अपने मार्ग में अपग्रेडेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. विश्वविद्यालय ने हाल ही में घोषणा की कि वह अगले सेशन 2023-24 से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के माध्यम से डीयू पीजी प्रवेश प्रक्रिया आयोजित करेगा. डीयू की कार्यकारी परिषद ने 08 दिसंबर को इस कदम के लिए एक प्रस्ताव पारित किया था. इसके साथ ही विश्वविद्यालय ने इस वर्ष से डीयू के कॉलेजों में पीजी एडमिशन 2022 लेने वाले बेंचमार्क दिव्यांग (पीडब्ल्यूबीडी) उम्मीदवारों के लिए 75 प्रतिशत शुल्क में रियायत की भी घोषणा की थी.
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट pgadmission.uod.ac.in पर जाएं.
- अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें.
- कॉलेज और कोर्स जैसे जरूरी डीटेल्स भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड कर लें.
03:17 PM IST