आपने ड्रोन (Drone) से होम डेलिवरी का इस्‍तेमाल तो सुना होगा लेकिन इसके जरिए मरीज का ब्‍लड सैंपल भेजने का ट्रायल देश में पहली बार हुआ है. उत्‍तराखंड के टिहरी में ड्रोन के जरिए ब्‍लड सैंपल अस्‍पताल तक पहुंचाने का अनूठा प्रयोग हुआ है. इसका सबसे बड़ा फायदा उन मरीजों को होगा, जिन्‍हें इलाज के लिए लंबा सफर तय करके अस्‍पताल तक जाना पड़ता है. मरीजों के लिए बने इस ड्रोन का बाकायदा परीक्षण किया गया, जो सफल रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कैसे हुआ ट्रायल

ट्रायल में ड्रोन में बने बक्‍से में ब्‍लड सैंपल रखा गया और फिर उसे नंद प्रयाग से 32 किमी दूर अस्‍पताल में 18 मिनट में पहुंचाया गया. IIT कानपुर के छात्रों ने इसका डेमो पेश किया है.

कितनी आएगी लागत

मरीजों का ब्‍लड सैंपल ले जाने के लिए तैयार इस ड्रोन पर 12 लाख रुपए की लागत आती है. छात्रों के मुताबिक इसे कहीं भी आसानी से लैंड या टेकऑफ कराया जा सकता है. इलेक्ट्रिक पॉवर से उड़ने वाला यह ड्रोन 400 ग्राम वजन ढो सकता है. 

सफल रहा ट्रायल

जिला अस्‍पताल टिहरी के डॉ. एसएस पांगती ने बताया कि मरीज का ब्‍लड सैंपल ड्रोन से लाने का ट्रायल किया गया है. यह ट्रायल सफल रहा है.