आपका Driving Licence सही है या फर्जी, ऐसे ऑनलाइन करें चेक
Driving Licence: नए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के लागू होने के बाद नियम (Traffic Rules) कड़े हो गए हैं. ऐसे में अगर चेकिंग के दौरान आपको पता चले आपका ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) फर्जी है तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं.
Driving Licence: नए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act) के लागू होने के बाद नियम (Traffic Rules) कड़े हो गए हैं. ऐसे में अगर चेकिंग के दौरान आपको पता चले आपका ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) फर्जी है तो आप मुश्किल में फंस सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते ही आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की जांच कर लें. आपका ड्राइविंग लाइसेंस सही है या फर्जी है. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे घर बैठे आप यह पता कर सकते हैं कि आपका DL असली है या फर्जी.
- सबसे पहले आपको https://parivahan.gov.in वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा
- होम पेज पर ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें.
- यहां आपको Driving licence रिलेट सर्विस का ऑप्शन दिखाई देगा.
- इसके बाद आपको आपके सामने select state का ऑप्शन आएगा,यहां अपने राज्य के ऑप्शन को सलेक्ट करें.
- आपके सामने नया पेज खुलेगा खुलेगा.
- यहां पर Driving licence के विकल्प पर क्लिक करें.
- यहां Service on DL दिखाई देगा. इस पर आपको क्लिक करें और Contunue का ऑप्शन पर क्लिक करें.
- यहां आपको आपको अपना Driving licence नंबर और जन्म तिथि और राज्य की डिटेल भरनी होगी. इसके बाद जब आप get dl details के विकल्प पर क्लिक करेंगे तो आपको सामने DL की सारी जानकारी आ जाएगी. अगर यह प्रोसेस करने के बाद भी डीएल की जानकारी न मिले तो समझिए आपका लाइसेंस फर्जी है.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन (Apply for driving licence online)
- सबसे पहले केंद्र सरकार की वेबसाइट सारथी पर जाएं.
- फिर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
- स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों के मुताबिक फॉर्म भरें.
- अब जमा करें के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- आवेदन पत्र के साथ उम्र का प्रमाण, पता का प्रमाण समेत दूसरे जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.