Electromagnetic Railgun: DRDO बना रहा घातक इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेलगन, ट्वीट कर दी जानकारी
Electromagnetic Railgun: यह ऐसी तोप है जो 200 किलोमीटर दूर से फायर कर सकती है. यह थल, नभ और जल सेना तीनों के लिए भविष्य का एक महत्वपूर्ण हथियार साबित होगा.
Electromagnetic Railgun: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) भविष्य के हथियारों पर भी कार्य कर रहा है. इसी सिलसिले में उसने इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेलगन बनाने की शुरुआत हो चुकी है. इस गन की खूबी यह है कि यह बिना विस्फोटकों के 200 किलोमीटर की दूरी से फायर कर सकती है. बारूद की जगह इसमें इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड का प्रयोग किया जाएगा. इस सिस्टम में इलेक्ट्रिक करंट से इलेक्ट्रो मैग्नेटिक फील्ड तैयार होता है. जिसके कारण रेलगन में लगा हुआ गोला, ध्वनि की रफ्तार से भी 6-7 गुना ज्यादा तेजी से बाहर की ओर निकलता है.
इसके कई फायदे होंगे तोप की मारक क्षमता 50-60 किलोमीटर तक और रेलगन की क्षमता 200 किलोमीटर तक होगी. यह समुद्र में दुश्मन के जहाज उड़ाने, मिसाइल हमले टालने या दुश्मन के वायुयान को गिराने के लिए आसान होगा. यह छोटी मिसाइलों के बराबर काम करेगा. बारूद का इस्तेमाल नहीं होने के कारण लागत में कमी आएगी.