DRDO की एंटी-कोविड दवा 2-DG का पहला बैच जारी, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- जल्द होगी रिकवरी, घटेगी ऑक्सीजन पर निर्भरता
DRDO Covid-19 2-DG Medicine: नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन इस एंटी-कोविड ड्रग 2-DG के पहले बैच को जारी करेंगे.
DRDO Covid-19 2-DG Medicine: कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एक और दवा 17 मई को बाजार में आ गई. रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से डेवलप की गई एंटी-कोविड दवा 2-DG (2-deoxy-D-glucose) का पहला बैच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जारी कर दिया. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन और एम्स के निदेशक डॉ.रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मई के महीने में आज का दिन हम सबके लिए सबसे ज्यादा सुखद दिन है. हम एक साल से ज़्यादा समय से कोविड की जंग लड़ रहे हैं. रक्षा क्षेत्र के आउटकम के तहत ये हमारी पहली स्वदेशी दवा है, ये कोविड वायरस के प्रकोप को वैज्ञानिक नजरिये से कम करने की पूरी क्षमता रखती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखेंZee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.