प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने उमंग (UMANG) ऐप लॉन्‍च किया था. UMANG यानी कि यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस ऐप के जरिए आप घर बैठे कई सरकारी काम निपटा सकते हैं. यह ऐप बहुत सी सुविधाओं से लैस है. ऐप के माध्यम से विभिन्‍न सरकारी सेवाओं के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है. मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स इन्फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा डिजाइन की गई यह ऐप गूगल प्ले स्टोर, आईओएस स्टोर और विंडोज स्टोर पर उपलब्‍ध है. यह ऐप 325 सेंट्रल, स्टेट और लोकल लेवल एडमिनिस्ट्रेशन लेवल की सर्विसेज की जानकारी देती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन-कौन सी सुविधाएं हैं UMANG पर हैं उपलब्‍ध

UMANG के जरिए मिलने वाली सेवाओं और सुविधाओं की बात की जाए तो इसकी लिस्‍ट काफी लंबी है. इस ऐप की मदद से आप नया पैन कार्ड अप्लाई कर सकते हैँ. पैन कार्ड बनवाने के लिए दी जाने वाली फीस का भुगतान भी यहीं से कर सकते हैं. वहीं भारत, इंडेन और एचपी समेत सभी कंपनियों के गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप इस ऐप की मदद से घर बैठे पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस तक बनवा सकते हैं. आधार कार्ड, एआईसीटीई, एकेपीएस, भारत गैस, सीबीएसई, सीपीग्राम्स, क्रॉप इंश्योरेंस, डिजि सेवक, डायरेक्टरेट ऑफ मार्केटिंग एंड इंस्पेक्शन, ई-धारा लैंड रिकॉर्ड्स, ई-माइग्रेट, ई-पाठशाला, ईपीएफओ आदि इस ऐप से जुड़े हुए हैं.

ये सर्विसेज भी UMANG पर हैं उपलब्‍ध

इसके अलावा एक्सटेंशन रिफॉर्म्स, फार्म मेकेनाइजेशन, गुड्स एंड सर्विस टैक्स नेटवर्क, एचपी गैस, इंडेन गैस, जीवन प्रमाण, केंद्रीय विद्यालय संगठन, किसान सुविधा, एमफॉर एग्री एनईआई, मिनिस्‍ट्री ऑफ पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस, नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल, एनडीएमसी, एनपीएस, ऑनलाइन जॉब एप्लिकेशन सिस्टम, ओआरएस, परिवहन सेवा सारथी, परिवहन सेवा- वाहन, पासपोर्ट सेवा, पे इनकम टैक्स, पेंशनर्स पोर्टल, फार्मा सही दाम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना, सॉइल हेल्थ कार्ड, सुखद यात्रा आदि गवर्नमेंट सर्विसेज भी आप UMANG ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं.